शिमला: स्वास्थ्य जांच के लिए दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की सेहत सामान्य है. एम्स में वे गेस्ट्रोएंट्रोलॉजी डिपार्टमेंट के तहत विशेषज्ञ डॉक्टर्स की निगरानी में हैं. गेस्ट्रोएंट्रोलॉजी विशेषज्ञ डॉ. बृज शर्मा आईजीएमसी अस्पताल शिमला से एम्स दिल्ली सीएम के साथ ही गए हैं. इसके अलावा सीएम के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान भी सीएम के साथ हैं.
एम्स के गेस्ट्रोएंट्रोलॉजी विभाग में सीएम सुखविंदर सिंह को भर्ती किया गया है. वहां उनके फिर से मेडिकल टेस्ट किए गए हैं. एम्स के सूत्रों के अनुसार सीएम सुखविंदर सिंह के मेडिकल पैरामीटर नार्मल हैं. आईजीएमसी अस्पताल शिमला से डॉक्टर्स की टीम ने सीएम की सारी जांच के बाद उन्हें सेकेंड ओपिनियन के लिए एम्स जाने की सलाह दी थी. आईजीएमसी अस्पताल के डॉक्टर्स की राय पर शुक्रवार सुबह सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू हेलीकॉप्टर के जरिए एम्स दिल्ली गए. उनके साथ शिमला से डॉ. बृज शर्मा भी गए थे.
एम्स दिल्ली प्रबंधन को पहले ही वीवीआईपी मूवमेंट की सूचना दे दी गई थी. साथ ही आईजीएमसी अस्पताल के डॉक्टर्स ने एम्स के डॉक्टर्स को सीएम की सेहत का अपडेट सांझा कर दिया था. उल्लेखनीय है कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की तबीयत बुधवार देर रात अचानक खराब हो गई थी. उन्हें पेट में तकलीफ की शिकायत के बाद बुधवार देर रात तीन बजे आईजीएमसी अस्पताल शिमला में भर्ती किया गया था. यहां उनके टेस्ट किए गए और सेकेंड ओपिनियन के लिए उन्हें एम्स जाने की सलाह दी गई थी.
डॉक्टर्स की सलाह पर ही सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने एम्स दिल्ली जाने का फैसला लिया था. शुक्रवार सुबह सीएम दिल्ली गए और उनके साथ परिवार के सदस्य भी गए हैं. एम्स के सूत्रों के अनुसार सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की सेहत सामान्य है. उनकी सेहत को लेकर कोई चिंता की बात नहीं है, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें कुछ दिनों के लिए आराम करने की सलाह दी है. उम्मीद जताई जा रही है कि सीएम जल्द ही एम्स दिल्ली से डिस्चार्ज होकर वापिस हिमाचल लौटेंगे.
ये भी पढ़ें:Anurag Thakur Attacks Congress: 'कांग्रेस ने पार की भ्रष्टाचार की हदें, पहले से ज्यादा सीटें जीतेगी भाजपा'