हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

CM सुखविंदर सिंह की दिल्ली में भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मुलाकात, कई विधायक भी रहे साथ - Discussion on Himachal cabinet expansion

सीएम सुखविंदर सिंह ने दिल्ली में आज हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा से मुलाकात की. आज और कल सीएम की कई कांग्रेस के बड़े नेताओं से मुलाकात होगी. इस दौरान कैबिनेट विस्तार को लेकर मंथन किया जाएगा. ( Sukhvinder Singh meet former Haryana CM Hooda)

कई विधायक भी रहे साथ
कई विधायक भी रहे साथ

By

Published : Dec 17, 2022, 1:28 PM IST

शिमला/नई दिल्ली:हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह ने आज दिल्ली में हरिणया के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मुलाकात की है. इस दौरान हुड्डा ने सुखविंदर सिंह को सीएम बनने पर शुभकामनाएं दी. इस दौरान भूपेंद्र हुड्डा की पत्नी आशा हुड्डा, राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा, अर्की विधायक संजय अवस्थी, विधायक दून रामकुमार चौधरी, भोरंज के विधायक सुरेश कुमार, शाहपुर के विधायक केवल सिंह पठानिया, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा और अन्य लोग मौजूद रहे. ( Sukhvinder Singh meet former Haryana CM Hooda)

सीएम आज और कल दिल्ली में:सीएम सुखविंदर सिंह आज और कल दिल्ली में रहेंगे. इस दौरान कांग्रेस नेताओं से कैबिनेट विस्तार को लेकर बात करेंगे. सुखविंदर सिंह की मुलाकात कांग्रेस हाईकमान और प्रधानमंत्री मोदी से भी हो सकती है. वहीं, सीएम बनने के बाद पहली बार सुखविंदर सिंह 21 दिसंबर को कांगड़ा पहुंचेंगे. (Delhi visit of CM Sukhvinder Singh)

22 दिसंबर से विधानसभा सत्र:विधानसभा का शीतकालीन सत्र 22 दिसंबर से धर्मशाला में शुरू होगा. सत्र 24 दिसंबर तक चलेगा. इसको लेकर तैयारियां की जा रही है. वहीं, भाजपा नेता प्रतिपक्ष किसे बनाया जाए इस पर मंथन कर रही है, ताकि विधानसभा में कांग्रेस को घेरा जा सके. (Discussion on Himachal cabinet expansion)

ये भी पढ़ें : अडानी समूह को सरकार का नोटिस, हिमाचल के दोनों प्लांट बंद करने का कारण पूछा

ABOUT THE AUTHOR

...view details