हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल सीएम सुखविंदर सिंह कोरोना पॉजिटिव, नहीं होगी पीएम मोदी से मुलाकात - Sukhvinder Singh Sukhu Tested Corona Positive

हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पीएम मोदी से मिलने के पहले उनका टेस्ट किया गया था. अब वह तीन दिन दिल्ली में रहेंगे. (Sukhvinder Singh Sukhu Tested Corona Positive)

हिमाचल सीएम सुखविंदर सिंह कोरोना पॉजिटिव
हिमाचल सीएम सुखविंदर सिंह कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Dec 19, 2022, 10:38 AM IST

Updated : Dec 19, 2022, 12:15 PM IST

शिमला/दिल्ली:हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. सीएम सुक्खू इन दिनों दिल्ली दौरे पर हैं. राज्य सरकार के एक प्रवक्ता के मुताबिक प्रवक्ता ने बताया मुख्यमंत्री में संक्रमण के कोई लक्षण नहीं हैं और एहतियात के तौर पर उन्होंने खुद को क्वारंटीन कर लिया है. अगले कुछ दिन तक सीएम सुक्खू हिमाचल भवन में क्वारंटीन रहेंगे. मुख्यमंत्री का आज नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से शिष्टाचार भेंट का कार्यक्रम था, जिसे फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. मुख्यमंत्री बनने के बाद सुक्खू पहली बार पीएम मोदी से भेंट करने वाले थे. गौरतलब है कि 14 दिसंबर को दिल्ली दौरे पर गए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को आज शिमला लौटना था लेकिन कोरोना पॉजिटिव आने के कारण अब वो फिलहाल दिल्ली में ही रहेंगे. (CM Sukhvinder Singh Sukhu Covid Positive)

राजस्थान भी गए थे सीएम- दिल्ली के अलावा सीएम सुक्खू राजस्थान भी गए थे. 15 दिसंबर को मुख्यमंत्री जयपुर गए थे, जहां उन्होंने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अलावा सचिन पायलट समेत कई नेताओं से मुलाकात की थी. इस दौरान सुक्खू के साथ हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला भी मौजूद थे. 16 दिसंबर को सुखविंदर सिंह सुक्खू दौसा गए थे जहां वो राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए थे. भारत जोड़ो यात्रा में सीएम सुक्खू के अलावा, डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री, प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह समेत हिमाचल कांग्रेस के सभी विधायक शामिल हुए थे. (Sukhvinder Singh Sukhu Tested Corona Positive)

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की कोविड रिपोर्ट

आज पीएम मोदी से मिलने का था कार्यक्रम-गौरतलब है कि सीएम सुक्खू ने दिल्ली दौरे के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से लेकर प्रियंका गांधी समेत कई पार्टी नेताओं से मुलाकात की थी. आज सीएम सुक्खू का पीएम मोदी से शिष्टाचार भेंट का कार्यक्रम था. पीएम से मुलाकात करने से पहले सीएम का कोरोना टेस्ट करवाया था. जिसकी रिपोर्ट पॉजीटिव आई है. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू को पीएम से मुलाकात के बाद आज शाम तक शिमला लौटना था लेकिन कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आने पर फिलहाल वो दिल्ली में ही रहेंगे. (CM Sukhvinder Sukhu Covid 19 positive) (CM Sukkhu PM Modi Meeting Cancel)

विधानसभा सत्र पर भी संकट के बादल-हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र भी 22 दिसंबर से होना है. सीएम सुक्खू के कोरोना पॉजीटिव होने पर इस सत्र पर भी संकट के बादल मंडराने लगे हैं. ये हिमाचल की नई सरकार का पहला विधानसभा सत्र होगा. जिसमें 14वीं विधानसभा के नए विधायकों का शपथ ग्रहण होना है, साथ ही स्पीकर और डिप्टी स्पीकर का भी चुनाव होना है. विधानसभा का शीतकालीन सत्र धर्मशाला के तपोवन स्थित विधानसभा में होगा.

ये भी पढ़ें: डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने की जल शक्ति और परिवहन विभाग के कार्यों की समीक्षा, अधिकारियों को दिए निर्देश

Last Updated : Dec 19, 2022, 12:15 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details