शिमला:वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में शुरू की गई भारत जोड़ो यात्रा का आज श्रीनगर में भारी बर्फबारी के बीच समापन हो गया. जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी हिस्सा लिया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा को कन्याकुमारी से कश्मीर तक लोगों का अपार स्नेह और समर्थन मिला हैं. मुख्यमंत्री ने कहा यह यात्रा शांति और सौहार्द के संदेश के साथ-साथ भारत जोड़ने के लक्ष्य को साधने में सफल हुई है.
यात्रा को देश के सभी वर्गों से मिला अपार सहयोग और स्नेह- राहुल गांधी ने यह यात्रा डर की राजनीति के खिलाफ और अन्याय के विरोध के उद्देश्य से भी शुरू की थी. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा ने पिछले पांच महीनों में 14 राज्यों में 3500 किलोमीटर से अधिक दूरी तय की, जिसे देश के सभी वर्गों का अपार सहयोग और स्नेह प्राप्त हुआ. यह यात्रा 7 सितंबर, 2022 को कन्याकुमारी से आरंभ होकर आज श्रीनगर में संपन्न हुई.