हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

CM ने किया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के गर्ल्स हॉस्टल का शिलान्यास, ब्वॉयज हॉस्टल बनाने के दिए निर्देश - हिमाचल प्रदेश राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय

हिमाचल के मुख्यमंत्री बनने के बाद सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पहला शिलान्यास किया. CM ने हिमाचल प्रदेश की नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी घंडल में ‘ऋषिका संघमित्रा’ गर्ल्स हॉस्टल की आधारशिला रखी. हॉस्टल को बनने में करीब साढ़े 14 करोड़ की राशि खर्च होगी. प्रदेश सरकार 10 करोड़ की राशि 2 किस्तों में हॉस्टल बनाने के लिए तुरंत मुहैया कराएगी.

CM ने किया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के गर्ल्स हॉस्टल का शिलान्यास
CM ने किया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के गर्ल्स हॉस्टल का शिलान्यास

By

Published : Jan 14, 2023, 6:35 PM IST

Updated : Jan 14, 2023, 6:58 PM IST

शिमला:मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Himachal CM Sukhvindar Singh Sukhu) और हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश एवं हिमाचल प्रदेश राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (National Law University Shimla) के कुलाधिपति न्यायमूर्ति अमजद ए. सईद ने आज शिमला के समीप घंडल में हिमाचल प्रदेश विधि विश्वविद्यालय के ‘ऋषिका संघमित्रा’ कन्या छात्रावास का शिलान्यास किया. इस छात्रावास के निर्माण पर लगभग 14.50 करोड़ की धनराशि व्यय की जाएगी.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार इस कन्या छात्रावास के निर्माण के लिए पर्याप्त अतिरिक्त बजट उपलब्ध करवाएगी. उन्होंने विश्वविद्यालय के अधिकारियों से छात्रों की सुविधा के लिए एक ब्वॉयज हॉस्टल निर्मित करने के लिए भी कहा. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस छात्रावास के निर्माण के लिए भूमि उपलब्ध होते ही 5 करोड़ रुपये की राशि प्रदान करेगी. उन्होंने विद्यार्थियों को आवास की बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को छात्रावासों के अच्छे डिजाइन तैयार करने के निर्देश दिए.

CM ने किया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के गर्ल्स हॉस्टल का शिलान्यास.

सरकार विश्वविद्यालय के लिए 25 बीघा अतिरिक्त भूमि उपलब्ध करवाएगी:सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार पर 75,000 करोड़ रुपये से अधिक का भारी वित्तीय बोझ है. इसके बावजूद राज्य सरकार बेहतर अधोसंरचना स्थापित करने के लिए हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार विश्वविद्यालय को विस्तार प्रदान करने के लिए अतिरिक्त 25 बीघा भूमि के लिए वन स्वीकृतियां शीघ्र उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता के सहयोग से हिमाचल देश का अग्रणी राज्य बनकर उभरेगा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन, हाइड्रो और खाद्य प्रसंस्करण जैसे प्रमुख क्षेत्रों में निवेश आकर्षित करने के लिए विशेष नीति ला रही है ताकि प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाया जा सके. उन्होंने कहा कि प्रदेश को कर्ज के बोझ से बाहर निकालकर राज्य को प्रगति और समृद्धि के पथ अग्रसर करने के लिए कर्मचारियों और समाज के हर वर्ग क सक्रिय सहयोग वांछित है. उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री ने विश्वविद्यालय के अधिकारियों के प्रथम आग्रह पर ही विधि विश्वविद्यालय का दौरा किया और हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया ताकि यह विधि विश्वविद्यालय देश का प्रतिष्ठित और उत्कृष्ट संस्थान बनकर उभरे.

विश्व स्तरीय होगा विश्वविद्यालय का गर्लस हॉस्टल: मुख्य न्यायाधीश जस्टिस अमजद ए. सईद ने इस अवसर पर कहा कि विश्वविद्यालय के लिए यह गर्व का क्षण है कि विश्वविद्यालय परिसर में एक विश्व स्तरीय कन्या छात्रावास बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि राज्य के उचित संरक्षण और सहयोग से ही शिक्षा के उत्कृष्ट केंद्र विकसित किए जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय को छात्र और छात्राओं के लिए लगभग छह छात्रावासों निर्मित करने के लिए अतिरिक्त धनराशि की आवश्यकता होगी.

उन्होंने विश्वविद्यालय में बेहतर अधोसंरचना सुनिश्चित करने के लिए हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया. राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. निष्ठा जसवाल ने मुख्यमंत्री और अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया. उन्होंने विश्वविद्यालय की विभिन्न उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला और विश्वविद्यालय की कुछ मांगों को भी विस्तापूर्वक उठाया.

ये भी पढ़ें:उद्योग मंत्री का अफसरों को आदेश, 15 दिनों के अंदर अवैध खनन रोकने के लिए बताएं प्लान

Last Updated : Jan 14, 2023, 6:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details