हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

वर्षों का इंतजार खत्म, अटल टनल को देश की जनता को समर्पित करेंगे पीएम : जयराम ठाकुर - himachal cm jairam thakur

अटल रोहतांग टनल के उद्घाटन का इंतजार खत्म हो रहा है. शनिवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अटल टनल को जनता को समर्पित करेंगे. सामरिक दृष्टि से ये टनल काफी महत्वपूर्ण है. इसके अलावा लाहौल-स्पीति का 4 महीने के लिए देश व दुनिया से संपर्क कट जाता था, लेकिन अब रोहतांग अटल टनल के बनने से स्पीति के लोगों 12 महीने आवाजाही की सुविधा रहेगी.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर

By

Published : Oct 2, 2020, 10:01 AM IST

शिमला:अटल रोहतांग टनल के उद्घाटन का इंतजार खत्म हो रहा है. शनिवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अटल टनल को देश की जनता को समर्पित करेंगे. टनल का जायजा लेने के लिए आज शुक्रवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रोहतांग पहुचेंगे.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि वर्षों का इंतजार खत्म हो गया और शनिवार को इस टनल को प्रधानमंत्री जनता को समर्पित करेंगे. टनल का जायजा लेने के लिए रक्षा मंत्री आज रोहतांग पहुंच रहे है. उन्होंने कहा कि सामरिक दृष्टि से ये टनल काफी महत्वपूर्ण है. इसके अलावा लाहौल-स्पीति का 4 महीने के लिए देश व दुनिया से संपर्क कट जाता था, लेकिन अब रोहतांग अटल टनल के बनने से स्पीति के लोगों 12 महीने आवाजाही की सुविधा रहेगी.

जयराम ठाकुर, सीएम, हिमाचल प्रदेश

सीएम ने कहा कि लोग आसनी से अपने उत्पाद मार्केट तक पहुंचा सकते हैं और अब पर्यटक घूमने के लिए पूरा साल यहां आ सकते हैं. सीएम ने कहा कि इस वक्त पड़ोसी देशों के साथ जिस तरह से हमारी परिस्थितियां बनी हुई है, उसके लिए ये टनल काफी महत्वपूर्ण है. टनल के बनने से सेना के जवानों को आवाजाही व वाहनों की मूवमेंट में काफी आसानी रहेगी. उन्होंने कहा कि काफी लंबे अरसे से लोग इस टनल का इंतजार कर रहे थे और अब शनिवार यानि कल इसका इंतजार खत्म हो रहा है.

पढ़ें:3 अक्टूबर को हिमाचल दौरा पर आएंगे पीएम नरेंद्र मोदी, देखें पूरा शेड्यूल

ABOUT THE AUTHOR

...view details