शिमला:अटल रोहतांग टनल के उद्घाटन का इंतजार खत्म हो रहा है. शनिवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अटल टनल को देश की जनता को समर्पित करेंगे. टनल का जायजा लेने के लिए आज शुक्रवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रोहतांग पहुचेंगे.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि वर्षों का इंतजार खत्म हो गया और शनिवार को इस टनल को प्रधानमंत्री जनता को समर्पित करेंगे. टनल का जायजा लेने के लिए रक्षा मंत्री आज रोहतांग पहुंच रहे है. उन्होंने कहा कि सामरिक दृष्टि से ये टनल काफी महत्वपूर्ण है. इसके अलावा लाहौल-स्पीति का 4 महीने के लिए देश व दुनिया से संपर्क कट जाता था, लेकिन अब रोहतांग अटल टनल के बनने से स्पीति के लोगों 12 महीने आवाजाही की सुविधा रहेगी.