शिमलाः हिमाचल के 13वें मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आज 55 साल के हो गए हैं. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने जन्मदिन के खास मौके पर प्रदेश में राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी योजना का शुभारंभ किया. इससे डिजिटल राशन कार्ड की सुविधा से कार्डधारक किसी भी प्रदेश के डिपो से अपने कोटे का राशन खरीद सकेंगे. इसके अलावा अब डिपुओं में उपभोक्ताओं को फोर्टीफाइड आटा भी मिलेगा.
गौरतलब है कि वर्तमान समय में प्रदेश में 4,954 उचित मूल्य की दुकानों से करीब 72.90 लाख उपभोक्ताओं को खाद्य वस्तुओं के अतिरिक्त मिट्टी तेल का वितरण करता है. राशन कार्ड पोर्टेबिलिटी का शुभारंभ करने के साथ ही हिमाचल प्रदेश देश का पांचवां ऐसा राज्य बनेगा, जहां यह योजना शुरू की जा रही है. इससे पहले यह योजना पश्चिमी बंगाल, गुजरात, आंध्रप्रदेश और तेलंगाना में शुरू की जा चुकी है.
बता दें कि 6 जनवरी 1965 को जन्मे जयराम ठाकुर ने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत 28 साल की उम्र में की थी. पहली बार विधानसभा चुनाव और लोकसभा के मंडी सीट से उपचुनाव पर जयराम ठाकुर हार का सामना करना पड़ा था.