शिमला: हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की सेहत बेशक ठीक है और उनकी टेस्ट रिपोर्ट भी नॉर्मल है, लेकिन एम्स के विशेषज्ञ उनके स्वास्थ्य को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहते हैं. यही कारण है कि एम्स के विशेषज्ञ डॉक्टर्स ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू को आईसीयू में शिफ्ट किया है. सोमवार देर शाम राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत भी एम्स आकर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के स्वास्थ्य की अपडेट ले चुके हैं. अशोक गहलोत ने सीएम की धर्मपत्नी कमलेश ठाकुर से मिलकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और जल्द स्वस्थ होने की कामना की. एम्स की टीम ने राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत को सुखविंदर सिंह सुक्खू के स्वास्थ्य की अपडेट दी.
सीएम सुक्खू को क्यों रखा ICU में? दिल्ली एम्स के डॉक्टर्स का कहना है कि सीएम के स्वास्थ्य को लेकर चिंता की कोई बात नहीं है. उन्हें निगरानी के लिए आईसीयू में रखा गया है. सीएम के सारे हेल्थ पैरामीटर्स दुरुस्त हैं. गैस्ट्रोएंटरोलॉजी डिपार्टमेंट के विशेषज्ञ डॉ. प्रमोद गर्ग व उनकी टीम का मानना है कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू को निगरानी के लिए आईसीयू में रखा जाना जरूरी है. हालांकि उनकी सेहत ठीक है और इन्फेक्शन भी कम हुआ है, लेकिन एम्स की टीम कोई रिस्क नहीं लेना चाहती. इस बीच, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के परिजनों सहित कांग्रेस के कुछ नेता भी एम्स में ही मौजूद हैं.
शेयर किया जाखू मंदिर का वीडियो: इस बीच, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के सोशल मीडिया पेज पर मंगलवार को बजरंग बली के प्राचीन मंदिर जाखू का वीडियो अपने पन्ने पर शेयर किया गया है. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के फेसबुक पेज पर रील के जरिए जाखू मंदिर का वीडियो शेयर किया गया है. साथ ही लिखा गया है-सब सुख लहै तुम्हारी सरना, तुम रक्षक काहू को डरना.