हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Chitkul Village: 'सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव' अवार्ड के लिए छितकुल का चयन, इन कारणों से पर्यटन मंत्रालय से मिला पुरस्कार - किन्नौर छितकुल सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव अवार्ड

हिमाचल के किन्नौर जिले के छितकुल गांव को केंद्र सरकार के पर्यटन मंत्रालय द्वारा 'सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव' का पुरस्कार दिया गया है. छितकुल गांव भारत-तिब्बत सीमा से पहले बसा हुआ आखिरी गांव है, जो बसपा नदी के किनारे स्थित है. यह गांव स्लेट या लकड़ी के तख्ते की छत वाले घरों के लिए जाना जाता है. (Himachal Chitkul village) (Best Tourism Village 2023 award) (Himachal Pradesh Chitkul Award)

Chitkul village
छितकुल को मिला सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव 2023 अवार्ड

By PTI

Published : Oct 2, 2023, 7:38 AM IST

शिमला: साल 2023 के लिए हिमाचल प्रदेश के एक गांव को भारत का 'सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव' चुना गया है. भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय ने हिमाचल के किन्नौर जिले स्थित छितकुल गांव को देश का 'सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव' के खिताब से नवाजा है. केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कल्पा के उपमंडलीय मजिस्ट्रेट मेजर शशांक गुप्ता को यह पुरस्कार दिया.

आदिवासी जिला किन्नौर के दूरदराज के छितकुल गांव को पर्यटन मंत्रालय ने इस साल का देश का सर्वश्रेष्ठ 'पर्यटन गांव' 2023 पुरस्कार के लिए चुना है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. कल्पा के उपमंडलीय मजिस्ट्रेट मेजर शशांक गुप्ता ने नई दिल्ली में केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट से यह पुरस्कार प्राप्त किया.

बता दें कि भारत-तिब्बत सीमा के नजदीक किन्नौर घाटी स्थित छितकुल 11,319 फीट की ऊंचाई पर मौजूद है. राजसी किन्नर कैलाश, एक तरफ से बहती बसपा नदी और बर्फ से ढके पहाड़ इस गांव का की खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं. बीते कुछ सालों में छितकुल पर्यटकों और ट्रेकर्स के लिए एक हब के रूप में उभरा है. यहां बड़ी संख्या में टूरिस्ट और ट्रेकर्स आने लगे हैं.

'सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव 2023' पुरस्कार के लिए मूल्यांकन सांस्कृतिक और प्राकृतिक संसाधन, आर्थिक स्थिरता, पर्यावरण स्थिरता, शासन, स्वास्थ्य, सामाजिक स्थिरता, सुरक्षा और संरक्षा, सांस्कृतिक संसाधनों का प्रचार और पर्यटन विकास जैसे कई मापदंडों पर किया गया था. कल्पा के उपमंडलीय मजिस्ट्रेट मेजर शशांक गुप्ता ने छितकुल को सर्वश्रेष्ठ गांव चुने जाने पर खुशी जताई. साथ ही उन्होंने सभी लोगों से पर्यावरण और सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने का संकल्प लेते हुए जिम्मेदारी से व्यवहार करने का आह्वान किया है.

ये भी पढ़ें:Himachal Tourism: वीकेंड पर पर्यटकों से गुलजार हुआ कुल्लू-मनाली, होटल बुकिंग में आई तेजी, पर्यटन कारोबारियों के खिले चेहरे

ABOUT THE AUTHOR

...view details