शिमला:हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने 31 अगस्त (गुरुवार) को चंडीगढ़ में हरियाणा और पंजाब के मुख्य सचिवों के साथ द्विपक्षीय मामलों में पर गहनता से चर्चा की. इस दौरान प्रबोध सक्सेना ने हरियाणा के सीएस संजीव कौशल और पंजाब के सीएस अनुराग वर्मा के साथ विभिन्न द्विपक्षीय मुद्दों पर डिस्कस किया. हरियाणा के साथ द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा करते हुए प्रबोध सक्सेना ने हिमाचल में आई मदद करन के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की ओर से हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का आभार प्रकट किया.
बैठक में हिमाचल के बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ क्षेत्र के शीतलपुर से हरियाणा के नवांनगर तक लिंक रोड निर्माण पर भी चर्चा की गई. इस लिंक रोड का 2 किमी. का क्षेत्र हरियाणा बॉर्डर में आता है. इस दौरान प्रबोध सक्सेना ने हरियाणा के मंधवाला से बरोटीवाला तक सड़क मरम्मत को लेकर भी चर्चा की. हिमाचल सीएस ने कहा मंधावाला-बरोटीवाला रोड काफी महत्वपूर्ण है. क्योंकि बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ एरिया के औद्योगिक क्षेत्र के लिए इस रूट से तैयार उत्पादों और कच्चे मालों की आवाजाही होती है.
सीएम सक्सेना ने गुरु गोरखनाथ मंदिर, शाहपुर से बीबीएन क्षेत्र में झाड़माजरी तक रोड मरम्मत और मेंटनेंस को लेकर चर्चा की, यह हरियाणा की ग्रामीण सड़क है. कालूझंडा-कालका सड़क की शीघ्र मरम्मत के अलावा हरियाणा बॉर्डर से लगती खुड्डा लाहौरा-प्रेमनगर कोना सड़क को मजबूत करने के मुद्दों पर भी प्रबोध सक्सेना ने चर्चा की. वहीं, इसके अलावा हरियाणा के मंधवाला में स्क्रैप भंडारण के विषय पर भी विचार किया गया.
प्रबोध सक्सेना ने कहा बीबीएन क्षेत्र एशिया का फार्मा हब है, जो पूरे देश और विदेश में जीवन रक्षक दवाओं का उत्पादन निर्माण और स्पलाई करता है. उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि इस एरिया में प्रमुख और लिंक रोड अच्छी होनी चाहिए. साथ ही बद्दी-चंडीगढ़ रेलवे लाइन निर्माण को लेकर भी चर्चा की. वहीं,हरियाणा के सीएस संजीव कौशल ने इन मुद्दों पर ठोस कदम उठाने का आश्वासन दिया.