शिमला: हिमाचल कैबिनेट में फेरबदल और विस्तार की संभावना के बीच प्रदेश के दिग्गज लगातार दिल्ली दरबार में हाजिरी दे रहे हैं. मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज भी देर शाम दिल्ली पहुंच चुके हैं.
वहीं, हिमाचल भवन में आरएसएस की बैठक में शामिल होने के लिए विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिंदल 18 नवंबर को ही दिल्ली पहुंच गए थे. राजीव बिंदल ने बैठक के दौरान आरएसएस के तमाम पदाधिकारियों से भी मुलाकात की.
इसके अलावा उनकी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात हुई. इसके अलावा राकेश पठानिया के भी दिल्ली में आला नेताओं से लागातार संपर्क है. शहरी विकास मंत्री सरवीण चौधरी भी लगातार आरएसएस पदाधिकारियों से संपर्क बनाए हुए है.
बता दें कि जल्द ही हिमाचल कैबिनेट में फेरबदल और विस्तार देखने को मिल सकता है. वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के शनिवार शाम को दिल्ली से वापस शिमला आएंगे. जयराम ठाकुर ने मंत्रिमंडल के फेरबदल और विस्तार को लेकर प्रधानमंत्री से मुलाकात कर चर्चा की.
मंत्री पद पाने की अभिलाषी नेताओं ने जयराम ठाकुर पर पूरा दबाव बनाया हुआ है. हर नेता अपने-अपने स्तर पर पूरी कोशिश कर रहा है और ऐसे में मंत्रिमंडल में किसे लेना है किसे नहीं यह आसान काम नहीं रहा है.