हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

क्या कर्फ्यू में मिलेगी ढील? हिमाचल कैबिनेट की बैठक में होगी चर्चा - कैबिनेट बैठक

प्रदेश में जारी कर्फ्यू में 20 अप्रैल के बाद ढील दी जा सकती है. इसपर व्यापक रणनीति बनाने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 18 अप्रैल को कैबिनेट बैठक बुलाई है.

Cabinet himachal
कैबिनेट बैठक

By

Published : Apr 16, 2020, 11:46 AM IST

शिमला: कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लगाए गए कर्फ्यू में 20 अप्रैल के बाद ढील दी जा सकती है. इसपर व्यापक रणनीति बनाने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने 18 अप्रैल को कैबिनेट बैठक बुलाई है.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में आगामी सेब सीजन को लेकर भी चर्चा की जा सकती है. इसमें एपीएमसी एक्ट में संशोधन को लेकर अध्यादेश लाया जा सकता है.

प्रदेश में वर्तमान स्थिति और उद्योगों को शुरू करने पर भी व्यापक विचार हो सकता है. मुख्यमंत्री सभी मंत्रियों से उनके जिलों की स्थिति के बारे में भी रिपोर्ट लेंगे. इसके अलावा प्रदेश सरकार के राजस्व में बढ़ोतरी के उपायों पर भी निर्णय हो सकता है.

वहीं, नए कर्फ्यू निययों को लागू करने और कोरोना वायरस की रोकथाम से संबंधित कई फैसले पर भी चर्चा हो सकती है. हलांकि अब सरकार को कर्फ्यू में ढील देने में सोचना पड़ेगा. बुधवार को कांगड़ा और चंबा से कोरोना के दो नए मामले सामने आए हैं. ऐसे में हिमाचल में भी आंकड़ा धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details