हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नई बंदिशों के लिए हो जाएं तैयार! 5 मई को होगी जयराम मंत्रिमंडल की बैठक - ई-संजीवनी ओपीडी की सुविधा

कोरोना संक्रमण की वजह से लगातार बिगड़ती स्थिति को देखते हुए प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक होगी. आगामी 5 मई को मंत्रिमंडल की बैठक प्रस्तावित की गई है. बैठक में नई बंदिशें लगाने पर चर्चा हो सकती है.

himachal cabinet
himachal cabinet

By

Published : May 3, 2021, 12:06 PM IST

Updated : May 3, 2021, 3:07 PM IST

शिमला: हिमाचल में कोरोना संक्रमण के चलते लगातार बिगड़ती स्थिति को देखते हुए 5 मई को प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक प्रस्तावित की गई है. बैठक में अलग-अलग जिलों में कोरोना से पैदा हुए हालातों पर चर्चा की जा सकती है. 10वीं के छात्रों को प्रमोट करने पर भी कैबिनेट में विचार हो सकता है.

प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना के मामले

प्रदेश में अब तक कोविड-19 से संक्रमित 80,534 लोग स्वस्थ हो गए हैं. पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 1220 लोग स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में अब तक कुल 1 लाख 2 हजार 38 कोविड के मामलों की पुष्टि हुई है. 1512 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई है.

प्रदेश में कोरोना टीकाकरण अभियान

अब तक प्रदेश की आबादी में से 22 प्रतिशत लोगों को टीकाकरण अभियान के तहत कवर किया गया है. 45 वर्ष और अधिक आयु वर्ग के लगभग 76 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन की पहली खुराक दे दी गई है. प्रदेश में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लिए कोविड टीकाकरण तब शुरू किया जाएगा, जब इसके लिए कोविड वैक्सीन प्राप्त होगी.

ये भी पढ़ें:हिमाचल सरकार ने अब तक किसानों से खरीदी 1367 मीट्रिक टन गेहूं, 31 मई तक होगी खरीद

Last Updated : May 3, 2021, 3:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details