शिमला: हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक शिमला स्थित सचिवालय में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में शुरू हो गई है. इस बैठक में कोरोना महामारी की रोकथाम से संबंधित कई फैसले संभावित हैं. इसमें कोविड-19 नियमों में कुछ छूट देने या अन्य मसलों पर निर्णय हो सकता है.
हिमाचल कैबिनेट की बैठक शुरू, इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा - हिमाचल न्यूज
हिमाचल कैबिनेट की बैठक शिमला स्थित सचिवालय में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में शुरू. इस बैठक में कोरोना महामारी की रोकथाम से संबंधित कई फैसले संभावित हैं. इसमें कोविड-19 नियमों में कुछ छूट देने या अन्य मसलों पर निर्णय हो सकता है.
Himachal Cabinet meeting
इसी तरह हिमाचल प्रदेश के दो आईएएस अधिकारियों को अतिरिक्त मुख्य सचिव और प्रधान सचिव पदोन्नत करने का मामला भी कैबिनेट की बैठक में जा सकता है। राज्य मंत्रिमंडल की इस बैठक में कोरोना संक्रमण के बारे में भी स्वास्थ्य विभाग की एक प्रस्तुति दी जाएगी.
बैठक में पंचायत चुनावों को लेकर भी चर्चा की जा सकती है. पंचायत चुनाव प्रचार में कोरोना ना फैले इसपर एसओपी को सख्त बनाने पर भी विचार हो सकता है. इसके अलावा इन्वेस्टर मीट की दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी पर भी चर्चा हो सकती है.
Last Updated : Jan 5, 2021, 10:58 AM IST