शिमलाः लोकसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पहली बार एक जून को कैबिनेट की बैठक बुलाई है.हिमाचल कैबिनेट की बैठक मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के दिल्ली से लौटने के बाद ये बैठक होगी. बता दें कि प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जयराम ठाकुर और मंत्रिमंडल के सहयोगी आजकल दिल्ली में हैं.
कैबिनेट बैठक में 200 से अधिक एजेंडा आइटमस लगने की संभावना है. लोकसभा चुनाव होने की वजह से इस बार कैबिनेट बैठक करीब 87 दिनों बाद हो रही है. इस बैठक में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की वित्तीय वर्ष 2019-20 के बजट में की कई घोषणाओं पर भी फैसले हो सकते हैं.