हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव के बाद अब 1 जून को होगी हिमाचल कैबिनेट की बैठक, इन महत्वपूर्ण मुद्दों पर होगी चर्चा - जयराम ठाकुर

बता दें कि इस बार की कैबिनेट बैठक में 200 से अधिक एजेंडा आइटमस लगने की संभावना है. लोकसभा चुनाव के कारण इस बार कैबिनेट बैठक करीब 87 दिनों बाद हो रही है.

फाइल फोटो

By

Published : May 29, 2019, 1:40 PM IST

शिमलाः लोकसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पहली बार एक जून को कैबिनेट की बैठक बुलाई है.हिमाचल कैबिनेट की बैठक मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के दिल्ली से लौटने के बाद ये बैठक होगी. बता दें कि प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जयराम ठाकुर और मंत्रिमंडल के सहयोगी आजकल दिल्ली में हैं.

कैबिनेट बैठक में 200 से अधिक एजेंडा आइटमस लगने की संभावना है. लोकसभा चुनाव होने की वजह से इस बार कैबिनेट बैठक करीब 87 दिनों बाद हो रही है. इस बैठक में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की वित्तीय वर्ष 2019-20 के बजट में की कई घोषणाओं पर भी फैसले हो सकते हैं.

ऐसे में बैठक में काफी महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हो सकती है. चुनाव खत्म होते ही जयराम ठाकुर सरकार का फोकस अब इंडस्ट्रियल मीट है, इस बार होने वाली कैबिनेट बैठक में इंडस्ट्रियल मीट के अलावा इंडस्ट्रियल पॉलिसी पर भी चर्चा हो सकती है, ताकि प्रदेश में इन्वेस्टमेंट को और आसान बनाया जा सके.

पढ़ेंः हिमाचल में उगा दी दक्षिणी भारत में होने वाली कॉफी की फसल, बिलासपुर के डॉ. विक्रम ने पेश की मिसाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details