शिमला: हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक 15 जनवरी को सुबह 10:30 बजे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में होगी. प्रदेश सचिवालय में होने वाली इस बैठक में विधानसभा के बजट सत्र को लेकर कोई निर्णय लिया जा सकता है. उम्मीद लगाई जा रही कि प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र को भी शीघ्र बुलाया जा सकता है.
इसके अलावा प्रदेश में कोरोना वैक्सिन पहुंचने के बाद अब 16 जनवरी से शुरू होने जा रहे टीकाकरण अभियान को लेकर भी चर्चा होगी. इसके अलावा सार्वजनिक कार्यक्रमों के लिए लगी 50 लोगों की शर्त में भी रियायत दी जा सकती है.