हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल कैबिनेट की बैठक आज, बजट सत्र पर चर्चा की उम्मीद

हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक 15 जनवरी को सुबह 10:30 बजे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में होगी. प्रदेश सचिवालय में होने वाली इस बैठक में विधानसभा के बजट सत्र को लेकर कोई निर्णय लिया जा सकता है. उम्मीद लगाई जा रही कि प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र को भी शीघ्र बुलाया जा सकता है.

Himachal cabinet meeting
Himachal cabinet meeting

By

Published : Jan 14, 2021, 10:12 PM IST

Updated : Jan 15, 2021, 7:14 AM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक 15 जनवरी को सुबह 10:30 बजे मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में होगी. प्रदेश सचिवालय में होने वाली इस बैठक में विधानसभा के बजट सत्र को लेकर कोई निर्णय लिया जा सकता है. उम्मीद लगाई जा रही कि प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र को भी शीघ्र बुलाया जा सकता है.

इसके अलावा प्रदेश में कोरोना वैक्सिन पहुंचने के बाद अब 16 जनवरी से शुरू होने जा रहे टीकाकरण अभियान को लेकर भी चर्चा होगी. इसके अलावा सार्वजनिक कार्यक्रमों के लिए लगी 50 लोगों की शर्त में भी रियायत दी जा सकती है.

हिमाचल प्रदेश पूर्ण राज्यत्व दिवस के 50 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित किए जाने वाले स्वर्ण जयंती समारोह को लेकर भी चर्चा होने की संभावना है.

प्रदेश में शहरी निकाय के चुनाव परिणाम के बाद कि स्थिति पर भी समीक्षा की जा सकती है. अधिकांश मंत्रियों की गृह क्षेत्र में भाजपा को उम्मीद के अनुसार परिणाम नहीं मिले हैं. इसके अलावा आने वाले ज़िला परिषद चुनावों की रणनीति पर भी चर्चा की उम्मीद है.

ये भी पढ़ेंःशिमला पहुंची कोरोना वैक्सीन की पहली खेप, रोजाना 9:30 से 4 बजे तक होगा वैक्सीनेशन

Last Updated : Jan 15, 2021, 7:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details