शिमला:सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकारी की कैबिनेट बैठक आज होगी. यह बैठक राज्य सचिवालय में दोपहर 3 बजे शुरू होगी. इस बैठक में शिक्षा विभाग में शिक्षकों की भर्तियों को लेकर कोई फैसला सरकार कर सकती है. इसके अलावा कैबिनेट में बजट सत्र में मुख्यमंत्री की कई घोषणाओं पर भी मुहर लगने की संभावना है.
भर्तियों को लेकर हो सकता फैसला:रोजगार को लेकर बनी कैबिनेट सब कमेटी ने पहले शिक्षकों की अस्थाई भर्ती के प्रारूप पर चर्चा की थी, लेकिन इससे पहले कि इसको फाइनल किया जाता, इस पर बवाल मच गया. उसके बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अस्थाई शिक्षकों की भर्ती को लेकर इंकार किया था. उन्होंने कहा था सरकार लोक सेवा आयोग के माध्यम से भर्तियां करेगी. ऐसे में कैबिनेट में आज इन भर्तियों को लेकर कोई फैसला हो सकता है.
डॉक्टरों के खाली पदों को भरने पर हो सकता फैसला:इसके अलावा कई अन्य विभागों में खाली पड़े पदों को भरने को लेकर भी कैबिनेट फैसला ले सकती है. सरकार स्वास्थ्य विभाग में डॉक्टरों के खाली पदों को भरने एवं वन विभाग में फॉरेस्ट गार्ड की भर्ती पर भी कोई निर्णय ले सकती है. सरकार ऊर्जा विभाग के माध्यम से विद्युत परियोजनाओं से संबंधित प्रस्तावों को भी अपनी मंजूरी दे सकती है. कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री की बजट में कई घोषणाओं पर भी मुहर लगने की संभावना है. सरकार बजट की घोषणाओं को चरणबद्ध तरीके से करने की बात कर ही है. यही नहीं इस बैठक में आगामी सेब के सीजन में सेब की खरीद को लेकर बनाई जाने वाली योजना पर भी विचार विमर्श होने की संभावना है.