शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अगुवाई में आज शुक्रवार को शिमला में कैबिनेट मीटिंग बुलाई गई है. राज्य में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार को सत्ता संभाले एक साल का अर्सा होने जा रहा है. इस अवसर पर कांगड़ा जिले में एक साल के कार्यकाल से जुड़ा समारोह आयोजित किया जाना प्रस्तावित है. कैबिनेट मीटिंग में इस समारोह की रूपरेखा पर चर्चा होगी.
अफसरशाही में बदलाव की संभावना! वहीं, विधानसभा के शीतकालीन सत्र में लाए जाने वाले विधेयकों पर भी मंथन होगा. अफसरशाही में बदलाव को लेकर भी चर्चा होगी. कुछ जिलों के डीसी बदले जाने हैं. सत्ता संभालने के बाद सुखविंदर सिंह सरकार ने जिलों के डीसी बदलने से परहेज किया था. शिमला जिला सहित कुछ अन्य जिलों के डीसी बदले जाने की चर्चा है. कैबिनेट में इस पर सहयोगियों की राय ली जाएगी. चूंकि राज्य सरकार के मुख्य सचिव का दो दिसंबर से विदेश दौरे पर जाना प्रस्तावित है, इसलिए भी नौकरशाही में फेरबदल कैबिनेट मीटिंग के ऐन बाद संभावित है.
कांग्रेस विधायक दल की बैठक: विंटर सेशन धर्मशाला के तपोवन में 19 से 23 दिसंबर के मध्य होने जा रहा है. इस सेशन के लिए हालांकि कांग्रेस विधायक दल की बैठक 18 या फिर 19 दिसंबर को सत्र से ऐन पहले बुलाई जाएगी, लेकिन विधायक दल की बैठक शनिवार दो दिसंबर को भी संभावित है. कैबिनेट में इसके अलावा कुछ महत्वपूर्ण फैसले भी होंगे.
कैबिनेट में इन मुद्दों पर मंथन! हिमाचल सरकार पुलिस भर्ती में महिलाओं का आरक्षण बढ़ाने की दिशा में विचार कर रही है. इसे 25 फीसदी से 30 फीसदी किया जाना प्रस्तावित है. मीटिंग में इस आशय के निर्णय पर मुहर लगेगी. इसके अलावा शिक्षा विभाग से जुड़े कुछ ऐजेंडे भी मीटिंग में लाए जाएंगे. कर्मचारी चयन आयोग को लेकर सानन कमेटी की रिपोर्ट पर चर्चा के बाद कैबिनेट में आयोग को फंक्शनल करने पर विचार-विमर्श कर फैसला लिया जाएगा. इसके अलावा कुछ विभागों में नए पद भरने को मंजूरी मिलेगी.