शिमला: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने एक बार फिर से कैबिनेट की मीटिंग बुलाई है. शिमला में तीन मार्च शुक्रवार को दोपहर 12 बजे मीटिंग रखी गई है. मीटिंग के बाद सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू का दिल्ली जाने का कार्यक्रम है. कैबिनेट मीटिंग में आने वाले बजट सत्र को लेकर चर्चा होगी. बजट में शामिल किए जाने वाली घोषणाओं पर विचार किया जाएगा. इसमें सबसे प्रमुख ओल्ड पेंशन स्कीम है.
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह 17 मार्च को बजट पेश करेंगे. इस बजट में क्या अहम घोषणाएं और परियोजनाएं रखनी है, इस पर कैबिनेट में विचार-विमर्श किया जाएगा. इसके अलावा पहली मार्च की कैबिनेट मीटिंग में जो एजेंडे चर्चा में नहीं आ सके, उन पर भी विचार किया जाएगा. उनमें से डिनोटिफाई किए गए स्कूल व कॉलेजों का मामला रखा जाएगा. बुधवार की कैबिनेट मीटिंग में एनटीटी भर्ती को लेकर भी चर्चा नहीं हो पाई. ऐसे में सभी लंबित एजेंडों पर 3 मार्च शुक्रवार को विचार किया जाएगा.
हिमाचल प्रदेश के कर्मचारी उत्सुकता से ओपीएस लागू होने का इंतजार कर रहे हैं. अभी ओपीएस को लेकर न तो एसओपी तैयार हुई है और न ही किसी प्रकार की अधिसूचना जारी हो पाई है. इसी सिलसिले में न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ शिमला आकर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से मुलाकात करेगा. बुधवार की कैबिनेट मीटिंग में सीएम ने स्वास्थ्य विभाग और शिक्षा विभाग में ऐसे खाली पदों का ब्यौरा मांगा है, जिन्हें तुरंत भरा जा सके. इस पर भी तीन मार्च की बैठक में चर्चा होगी.