शिमला: चुनावी साल में आदर्श आचार संहिता से पहले जयराम सरकार एक और कैबिनेट की मीटिंग (Himachal cabinet meeting) बुलाएगी. गुरूवार की मीटिंग के पांच दिन के भीतर ही अगली बैठक बुलाने पर सहमति हुई है. मंगलवार 11 अक्टूबर को कैबिनेट की आखिरी बैठक होगी. संभव है कि हिमाचल प्रदेश में 14 या 15 अक्टूबर को आदर्श आचार संहिता लागू हो जाए. वैसे 11 अक्टूबर को ही कुल्लू में दशहरा उत्सव (International kullu dussehra 2022) का समापन भी होना है.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के उस आयोजन में शामिल होने के आसार हैं. ऐसे में कैबिनेट की अगली बैठक का समय सीएम के दशहरा उत्सव के समापन समारोह में शामिल होने के कार्यक्रम के अनुसार तय होगा। वैसे सीएम जयराम ठाकुर समापन समारोह को दोपहर से पहले ही संबोधित करते हैं. उसके बाद वे शिमला वापिस लौट आते हैं. इस तरह कैबिनेट की मीटिंग दोपहर 2 बजे तक शुरू हो सकती है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर आखिरी कैबिनेट मीटिंग में कर्मचारियों के तीन फीसदी डीए की किश्त पर मुहर लगा सकते हैं.