हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कैबिनेट मीटिंग शुरू, इन घोषणाओं पर लग सकती है मुहर - हिमाचल कैबिनेट बैठक

बैठक में विभिन्न विभागों से आये प्रस्तावों पर भी चर्चा की संभावना है. नवनियुक्त राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा को बधाई देने के बाद आज सुबह जयराम ठाकुर दिल्ली से शिमला पहुंच गए हैं. अधिकतर मंत्री भी कैबिनेट बैठक में शामिल होने शिमला पहुंच गए हैं.

फाइल फोटो

By

Published : Jun 19, 2019, 9:52 AM IST

Updated : Jun 19, 2019, 12:09 PM IST

शिमला: हिमाचल कैबिनेट बैठक आज प्रदेश प्रदेश सचिवालय में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में होगी. बैठक में बजट के दौरान की गई घोषणाओं को मंजूरी मिल सकती है. इसके अलावा पहली, तीसरी, छठी और नवमीं कक्षा के छात्रों को स्कूल बैग देने के प्रस्ताव को भी मंजूरी मिल सकती है.

फाइल फोटो

इसके अलावा बैठक में विभिन्न विभागों से आये प्रस्तावों पर भी चर्चा की संभावना है. नवनियुक्त राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा को बधाई देने के बाद आज सुबह जयराम ठाकुर दिल्ली से शिमला पहुंच गए हैं. अधिकतर मंत्री भी कैबिनेट बैठक में शामिल होने शिमला पहुंच गए हैं.

मुख्यमंत्री के विदेश दौरे के बाद ये कैबिनेट की पहली बैठक है. ऐसे में जर्मनी और नीदरलैंड में मिले निवेश के प्रस्तावों को लेकर भी बैठक में चर्चा होगी. बैठक में शिक्षा, आईपीएच और लोक निर्माण विभाग के मामलों पर भी चर्चा हो सकती है.

हिमाचल कैबिनेट की बुधवार को होने वाली बैठक के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर एक बार फिर विदेश का दौरा करेंगे. सीएम 26 जून से UAE के पांच दिन के दौरे पर रहेंगे. यूएई से वापस आते समय मुख्यमंत्री मुंबई में रोड शो करके निवेशकों को प्रदेश मे इन्वेस्ट करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे. इस दौरे को लेकर भी कैबिनेट में चर्चा होगी.

Last Updated : Jun 19, 2019, 12:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details