हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ना छूटे VVIP कल्चर का मोह! हिमाचल में विधायकों की गाड़ी पर लगेगी झंडी - विधायकों की कर पर लगेगी हरी झंडी

सोमवार को हुई जयराम कैबिनेट की मीटिंग में 31 मई तक कोरोना कर्फ्यू को बढ़ाने का निर्णय लिया है. इसके साथ ही अब हिमाचल प्रदेश के माननीयों की कार पर झंडी लगेगी. कैबिनेट मीटिंग में इसे मंजूरी दे दी गई है. कैबिनेट ने विधानसभा अध्यक्ष को इसके लिए अधिकृत कर दिया है. अब विधानसभा अध्यक्ष ही तय करेंगे कि झंडी का प्रारूप किस प्रकार का होगा.

himachal-cabinet-meeting
फोटो.

By

Published : May 24, 2021, 5:26 PM IST

Updated : May 24, 2021, 7:33 PM IST

शिमला: एक बार फिर हिमाचल प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू को आगे बढ़ा दिया गया है. सोमवार को हुई कैबिनेट मीटिंग में कोरोना कर्फ्यू को बढ़ाने के साथ साथ विधायकों की गाड़ी पर झंडी लगाने और नई एक्साइज नीति को भी मंजूरी दी गई है.

सोमवार को हुई जयराम कैबिनेट की मीटिंग में 31 मई तक कोरोना कर्फ्यू को बढ़ाने का निर्णय लिया है. 31 मई तक पहले की तरह ही पाबंदियां लागू रहेंगी. कैबिनेट में कोरोना की वर्तमान स्थिति पर प्रेजेंटेशन भी दी गई. इसके अनुसार प्रदेश में पिछले एक सप्ताह में कोरोना के घटते मामलों पर संतोष व्यक्त किया गया, लेकिन मौत के आंकड़ों पर कैबिनेट ने चिंता व्यक्त की है.

माननीयों की कार पर लगेगी झंडी

अब हिमाचल प्रदेश के माननीयों की कार पर झंडी लगेगी. कैबिनेट मीटिंग में इसे मंजूरी दे दी गई है. विधानसभा के बजट सत्र में इससे जुड़े प्रस्ताव को मंजूरी मिल चुकी है. अब कैबिनेट मीटिंग में इस पर मुहर लग गई है. कैबिनेट ने विधानसभा अध्यक्ष को इसके लिए अधिकृत कर दिया है. अब विधानसभा अध्यक्ष ही तय करेंगे कि झंडी का प्रारूप किस प्रकार का होगा. उसके बाद माननीय यानी विधायक अपनी कार पर झंडी लगा सकेंगे.

मेडिकल कॉलेजों में भरे जाएंगे प्रोफेसर के 34 पद

प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के 34 पद भरे जाएंगे. कई संस्थानों को अपग्रेड किया जाएगा. डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल टांडा में सीटी स्कैन मशीन स्थापित करने को मंजूरी दी गई है. इसके साथ ही कैबिनेट में एक्साइज नीति को भी मंजूरी दे दी गई है.

हिमाचल में भ्रष्टाचारियों पर विजिलेंस का शिकंजा, 6 साल में 237 FIR

Last Updated : May 24, 2021, 7:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details