हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

इंतजार खत्म! आज होगा सुक्खू सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार - हिमाचल कैबिनेट 2023

Himachal Cabinet 2023: हिमाचल प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार का रविवार को मंत्रिमंडल विस्तार होगा. रविवार सुबह करीब पांच मंत्रियों को राजभवन शिमला में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर शपथ दिलाएंगे. राजभवन सचिवालय ने शपथ समारोह की तैयारियां शुरू कर दी हैं. (Himachal Cabinet Expansion)

Himachal Cabinet Expansion
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (फाइल फोटो).

By

Published : Jan 7, 2023, 8:41 PM IST

Updated : Jan 8, 2023, 10:54 AM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार आज होगा. रविवार सुबह करीब पांच मंत्रियों को राजभवन शिमला में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर शपथ दिलाएंगे. राजभवन सचिवालय ने शपथ समारोह की तैयारियां शुरू कर दी हैं.

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू शनिवार शाम को दिल्ली के दो दिवसीय दौरे से शिमला लौट आए हैं. उन्होंने बताया कि कांग्रेस हाईकमान को मंत्री बनाए जाने वाले विधायकों की सूचना दे दी गई है. उधर, मुख्यमंत्री सुक्खू के शिमला पहुंचते ही राजनीतिक हलचलें तेज हो गई हैं. कांग्रेस के सभी विधायक भी धर्मशाला से शिमला पहुंच गए हैं. (Himachal Cabinet 2023) (Himachal Cabinet Expansion) (himachal cabinet ministers) (himachal cabinet ministers 2023)

मुख्यमंत्री सुक्खू शनिवार शाम शिमला के अनाडेल मैदान में हेलिकॉप्टर से पहुंचे. दिल्ली से चंडीगढ़ तक का सफर उन्होंने चार्टेड प्लेन में किया. मीडिया से बातचीत करते हुए सीएम सुक्खू ने कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और केसी वेणुगोपाल को मंत्रियों के नामों की सूची सौंप दी है. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू गुरुवार को शीत सत्र से दिल्ली चले गए थे. तीन दिन तक कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ मुलाकात की और मंत्रिमंडल के गठन पर भी चर्चा हुई.

आज होगा सुक्खू सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार

प्रदेश में पहली बार मंत्रिमंडल के गठन देरी:बता दें किहिमाचल के इतिहास में ऐसा यह पहली बार हुआ है, जब नई सरकार बनने के बाद मंत्रिमंडल के गठन में इतनी देर हुई हो. मंत्रिमंडल के गठन में हो रही देरी कहीं न कहीं सरकार और संगठन के बीच चली आ रही खींचतान को भी हवा देती नजर आ रही है.

ये भी पढ़ें-दिल्ली से आने के बाद सचिवालय पहुंचे सीएम, बोले: पहली कैबिनेट में ही देंगे कर्मचारियों को OPS

Last Updated : Jan 8, 2023, 10:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details