शिमला: मंगलवार को सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक हुई. बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए. बैठक में जयराम कैबिनेट ने फैसला लिया कि अब प्रदेश के द्वार सबके लिए खुल गए हैं. प्रदेश में आने के लिए अब किसी को पंजीकरण नहीं काराना होगा. सभी नेशनल हाईवे खुल चुके हैं. कैबिनेट ने फैसला लिया कि इंटरस्टेट बसें फिलहाल नहीं चलेंगी. अब निजी वाहनों से हिमाचल आने की छूट है. इसके साथ ही केंद्र सरकार के नियम लागू होंगे.
हिमाचल की सीमाएं अब सभी के लिए खोल दी गई हैं. अब प्रदेश में प्रवेश करने के लिए ना कोविड टेस्ट की जरूरत है और ना ही किसी रजिस्ट्रेशन की. नोटिफिकेशन जारी होने के बाद कोई भी व्यक्ति बिना रोक-टोक हिमाचल प्रदेश की सीमा में प्रवेश कर सकेगा. जयराम कैबिनेट के फैसले के अनुसार प्रदेश में केंद्र सरकार द्वारा अनलॉक-4 की गाइडलाइन लागू होगी. जिसके अनुसार प्रदेश की सीमाएं सभी के लिए खोल दी गई हैं.
कैबिनेट के फैसले के अनुसार फिलहाल अंतर राज्य बस सेवा बंद रखी गई है. बसों की आवाजाही केवल प्रदेश के अंदर ही हो सकेगी. लेकिन लोग निजी वाहनों में प्रदेश के बाहर और अंदर आवाजाही कर सकेंगे. कैबिनेट के फैसले के अनुसार प्रदेश के सभी नेशनल हाईवे खोल दिए गए हैं. हिमाचल में अब केंद्र की गाइडलाइन लागू होगी.