शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विभागों के बंटवारे में एक बार फिर से सभी को चौंकाया है. बुधवार देर रात सीएम सुखविंदर सिंह ने अपने मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया. विक्रमादित्य सिंह को लोक निर्माण विभाग जैसा भारी-भरकम डिपार्टमेंट दिया गया है तो रोहित ठाकुर को शिक्षा विभाग जैसा अहम डिपार्टमेंट दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी कर्नल धनीराम शांडिल को दी गई है. (himachal cabinet ministers 2023) (himachal cabinet expansion) (himachal cabinet list)
देर रात जारी अधिसूचना के अनुसार मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने वित्त विभाग के साथ-साथ सामान्य प्रशासन, गृह विभाग, योजना विभाग, कार्मिक विभाग अपने पास रखे हैं. इसके अलावा जो विभाग किसी मंत्री को नहीं बांटे गए हैं, वे भी सीएम सुखविंदर सिंह खुद देखेंगे. डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री के पास आरंभ से ही जलशक्ति विभाग, परिवहन व भाषा विभाग हैं. कर्नल धनीराम शांडिल स्वास्थ्य के साथ-साथ सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग भी देखेंगे. चंद्र कुमार को कृषि व पशुपालन विभाग दिया गया है. (himachal cabinet 2023)