हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

सीएम सुक्खू ने फिर चौंकाया, मंत्रियों को बांटे विभाग, विक्रमादित्य को लोक निर्माण, रोहित ठाकुर को शिक्षा

By

Published : Jan 11, 2023, 9:53 PM IST

Updated : Jan 12, 2023, 6:07 AM IST

बुधवार देर रात सीएम सुखविंदर सिंह ने अपने मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया. विक्रमादित्य सिंह को लोक निर्माण विभाग जैसा भारी-भरकम डिपार्टमेंट दिया गया है तो रोहित ठाकुर को शिक्षा विभाग जैसा अहम डिपार्टमेंट दिया गया है. देर रात जारी अधिसूचना के अनुसार मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने वित्त विभाग के साथ-साथ सामान्य प्रशासन, गृह विभाग, योजना विभाग, कार्मिक विभाग अपने पास रखे हैं. इसके अलावा जो विभाग किसी मंत्री को नहीं बांटे गए हैं, वे भी सीएम सुखविंदर सिंह खुद देखेंगे. पढ़ें पूरी खबर...

himachal cabinet 2023
डिजाइन फोटो.

शिमला: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विभागों के बंटवारे में एक बार फिर से सभी को चौंकाया है. बुधवार देर रात सीएम सुखविंदर सिंह ने अपने मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया. विक्रमादित्य सिंह को लोक निर्माण विभाग जैसा भारी-भरकम डिपार्टमेंट दिया गया है तो रोहित ठाकुर को शिक्षा विभाग जैसा अहम डिपार्टमेंट दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी कर्नल धनीराम शांडिल को दी गई है. (himachal cabinet ministers 2023) (himachal cabinet expansion) (himachal cabinet list)

देर रात जारी अधिसूचना के अनुसार मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने वित्त विभाग के साथ-साथ सामान्य प्रशासन, गृह विभाग, योजना विभाग, कार्मिक विभाग अपने पास रखे हैं. इसके अलावा जो विभाग किसी मंत्री को नहीं बांटे गए हैं, वे भी सीएम सुखविंदर सिंह खुद देखेंगे. डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री के पास आरंभ से ही जलशक्ति विभाग, परिवहन व भाषा विभाग हैं. कर्नल धनीराम शांडिल स्वास्थ्य के साथ-साथ सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग भी देखेंगे. चंद्र कुमार को कृषि व पशुपालन विभाग दिया गया है. (himachal cabinet 2023)

हर्षवर्धन चौहान उद्योग विभाग के साथ-साथ आयुष विभाग का कार्यभार संभालेंगे. जगत नेगी को राजस्व, बागवानी व जनजातीय विकास विभाग दिया गया है. रोहित ठाकुर उच्च शिक्षा, प्रारंभिक शिक्षा व तकनीकी शिक्षा विभाग देखेंगे. अनिरुद्ध सिंह को पंचायती राज विभाग दिया गया है. विक्रमादित्य सिंह लोक निर्माण विभाग के साथ युवा सेवाएं व खेल विभाग देखेंगे. (himachal cabinet minister list) (Himachal cabinet ministers portfolio) (himachal cabinet list)

नोटिफिकेशन की कॉपी.

इससे पहले बुधवार दिन को जारी आदेश के अनुसार अर्की के विधायक संजय अवस्थी को सीएम सुखविंदर सिंह ने अपने साथ अटैच किया था. उन्हें स्वास्थ्य, आईपीआर व लोक निर्माण विभाग के साथ अटैच किया गया है. इस तरह विक्रमादित्य सिंह को बेशक लोक निर्माण विभाग का जिम्मा दिया गया, लेकिन सीएम ने संजय अवस्थी को इस विभाग के साथ अटैच किया है और उसका कंट्रोल अपने हाथ में रखा है.

ये भी पढ़ें-राहुल गांधी और उनके परिवार की एसपीजी सुरक्षा की जाए बहाल: कुलदीप सिंह राठौर

Last Updated : Jan 12, 2023, 6:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details