हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल उपचुनाव : दोनों सीटों पर बीजेपी ने लहराया 'भगवा' , धर्मशाला में कांग्रेस की जमानत जब्त - himachal bye election results

धर्मशाला से भाजपा प्रत्याशी विशाल नेहरिया जीते. पच्छाद- धर्मशाला विधानसभा में 21 अक्तूबर को हुई थी वोटिंग. दोनों सीटों पर 12 प्रत्याशी चुनावी मैदान में.

हिमाचल उपचुनाव

By

Published : Oct 24, 2019, 8:04 AM IST

Updated : Oct 24, 2019, 3:11 PM IST

धर्मशाला/नाहनः प्रदेश की धर्मशाला और पच्छाद विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आ चुके हैं. दोनों सीटों पर बीजेपी ने अपना परचम लहराया है. धर्मशाला से बीजेपी के विशाल नेहरिया और पच्छाद से रीना कश्यप ने जीत हासिल की है.

धर्मशला से कांग्रेस प्रत्याशी विजय इंद्र कर्ण अपनी जमानत भी नहीं बचा सके. उन्हें सिर्फ 8212 वोट मिले. भाजपा प्रत्याशी विशाल नेहरिया को 23397 वोट मिले है. वहीं, दूसरे नंबर पर रहे निर्दलीय उम्मीदवार राकेश चौधरी को 16724 वोट मिले

वहीं, पच्छाद में भी बीजेपी की उम्मीदवार रीना कश्यप ने जीत हासिल की. रीना कश्यप को 22048 वोट मिले. वहीं, कांग्रेस के गंगू राम मुसाफिर को 19306 वोट मिले. बीजेपी से बागी होकर चुनावी मैदान में उतरी दयाल प्यारी को 11651 वोट मिले.

Last Updated : Oct 24, 2019, 3:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details