शिमला:हिमाचल सरकार ने तीन साल की अवधि में स्वास्थ्य संस्थानों के लिए 130 करोड़ रुपए से अधिक की दवाएं खरीदी हैं. स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल के अनुसार राज्य सरकार ने वर्ष 2017 से 2020 की अवधि में मरीजों के लिए 130 करोड़, 73 लाख रुपए से अधिक की दवाएं परचेज की हैं.
ये जानकारी कांग्रेस विधायक रामलाल ठाकुर, लखविंद्र राणा व भाजपा विधायक रमेश ध्वाला के संयुक्त सवाल के लिखित जवाब में दी गई. जवाब में राजीव सैजल की तरफ से बताया गया कि प्रदेश सरकार ने 174 करोड़, 48 लाख 7449 रुपए का बजट उपकरण खरीदने के लिए जिला वाइज जारी किया है.
जानकारी के मुताबिक सीएमओ बिलासपुर ने 5 करोड़, 42 लाख 68 हजार 935 रुपए, सीएमओ चंबा ने 9 करोड़ 11 लाख 24 हजार 717, सीएमओ हमीरपुर ने 5 करोड़ 21 लाख 30 हजार 709 रुपए, सीएमओ कांगड़ा ने 17 करोड़ 38 लाख 30 हजार 485, सीएमओ कुल्लू ने 5 करोड़ 68 लाख 15 हजार 725, किन्नौर ने 2 करोड़ 12 लाख 8 हजार 383, लाहौल स्पीति 13 करोड़ 25 लाख 1014.
मंडी 12 करोड़ 97 लाख 77 लाख 437, शिमला 10 करोड़ 41 लाख 2286, सिरमौर 36 करोड़ 86 लाख 90901, सोलन 10 करोड़ 20 लाख 95 हजार 542, ऊना 67 करोड़ 59 लाख 7746, जोनल अस्पताल मंडी 75 करोड़ 74 लाख 1704, जोनल अस्पताल शिमला 38 करोड़ 94 लाख 77684, रीजनल हॉस्पिटल 37 करोड़ 36 लाख 3292.
सोलन 30 करोड़ 99 लाख 2189, ऊना मेडिकल सुपरिडेंट 38 करोड़ 68 लाख 7472, मेडिकल सुपरिंटेंडेंट खनेरी 24 करोड़ 68 लाख 9964, रोहड़ू शिमला 9 करोड़ 23 लाख 7038, टीबी सेंटर धर्मपुर 1 करोड़ 52 लाख 755, कांगड़ा सीएच पालमपुर 41 करोड़ 98 लाख 8074, मनोरोग अस्पताल शिमला के लिए 1 करोड़ 82 लाख 4741 का बजट दवाईयों के लिए जारी हुआ है.
इसके अलावा मंडी जिला की द्रंग विधानसभा से भाजपा विधायक जवाहर ठाकुर के सवाल के लिखित जवाब में सीएम जयराम ठाकुर ने बताया कि बीते 3 साल से 31 जनवरी तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, नाबार्ड व अन्य योजनाओं के तहत कुल 44 सड़कें मंजूर हुई.
23 सड़कें स्वीकृत
इसमें प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में 15, नाबार्ड के तहत 6, अन्य योजनाओं के तहत 23 सड़कों को स्वीकृत किया गया. इन सड़कों में से 2 सड़कों का निर्माण कार्य अभी आरंभ नहीं किया गया है. जिनका काम शुरू नहीं हुआ, उनमें एक सड़क प्रधानमंत्री सडक़ योजना के अंतर्गत व एक कार्य नाबार्ड योजना के तहत ज्वालापुर-पराशर सड़क है. इनका कार्य टैंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद मई 2021 में आरंभ कर दिया जाएगा.
जल्द बनेगा सुजानपुर का टॉउन हॉल
कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा के सवाल पर लिखित जवाब में शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने की तरफ से जानकारी दी गई कि सुजानपुर टॉउन हॉल का नक्शा बदलने के लिए 2 दिसंबर को सहायक अभियंता, लोक निर्माण विभाग सुजानपुर को भेजा गया था.