शिमला:बुधवार को हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत प्रश्नकाल से हुई. जहां विधायक कुलदीप राठौर ने 1134 करोड़ की बागवानी परियोजना से संबंधित सवाल उठाए. उन्होंने परियोजना के उद्देश्य पूरा न होने पर सवाल उठाए और सदन में विभाग की ओर से दी गई जानकारी को लीपापोती बता दिया. जिसपर कुलदीप राठौर ने जांच की मांग भी कर दी.
बागवानी मंत्री ने दिया जवाब- कुलदीप राठौर ने सवाल उठाया तो बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने सदन में कहा कि प्रोजेक्ट के तहत 80 लाख उन्नत किस्म के पौधे लगाने का लक्ष्य रखा था और देरी के चलते अब तक करीब 10 लाख पौधे लगाए गए हैं. सीए स्टोर और मार्किट यार्ड से संबंधित 80 फीसदी काम पूरा हुआ. 2019 में वर्ल्ड बैंक ने रिव्यू कर प्रोजेक्ट 1066 करोड़ का किया था. कुलदीप राठौर की जांच की मांग पर मंत्री जगत नेगी ने जांच का आश्वासन दिया है.
हिमाचल में जल जीवन मिशन कहां तक पहुंचा- बीजेपी विधायक सुखराम चौधरी और रणधीर शर्मा ने प्रदेश में जल जीवन मिशन को लेकर सवाल किया, जिसपर डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने सदन में कहा कि इस मिशन के तहत पीने के पानी के अब तक 9,22,795 कनेक्शन लगे हैं. जबकि केवल 36,463 कनेक्शन लगना बाकी है.
डिप्टी सीएम ने पूर्व सीएम पर चुटकी ली-नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर दिल्ली दौरे से लौटकर सदन में आये तो डिप्टी सीएम ने उनपर चुटकी लेते कहा कि नेता प्रतिपक्ष दिल्ली गए थे. जहां केंद्रीय वित्त मंत्री और गृह मंत्री से मुलाकात की है, कहीं हमारी फंडिग ना बंद करवा देना.
सदन में गूंजा पाइप खरीद का मामला-पूर्व सरकार के समय पाइप खरीद का मामला भी बुधवार को सदन में गूंजा. विधायक केवल सिंह पठानिया और सुधीर शर्मा ने अपने सवाल में पाइप की गुणवत्ता पर सवाल उठाए. केवल सिंह पठानिया ने कहा कि दिल्ली, गाजियाबाद और ओडिशा से होते हुए बद्दी और परवाणु से खरीद हुई, फर्म चेंज होती रही पर गुणवत्ता एक जैसी है. इसलिये पाइप खरीद मामले की जांच होनी चाहिए.