हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

HP Budget Session: हंगामेदार रहा पहला दिन, CM ने पेश किया 13,141 करोड़ का अनुपूरक बजट, कल होगी चर्चा - undefined

पुरानी ऑल्टो कार में पहुंचे सीएम
पुरानी ऑल्टो कार में पहुंचे सीएम

By

Published : Mar 14, 2023, 11:48 AM IST

Updated : Mar 14, 2023, 7:30 PM IST

16:01 March 14

CM ने पेश किया 13,141 करोड़ का अनुपूरक बजट, कल होगी चर्चा

शिमला: हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र का पहला दिन काफी हंगामेदार रहा. जहां एक ओर विधायक निधि बहाल करने को लेकर विपक्ष ने जमकर सदन में हंगामा किया, तो वहीं CM ने भी 13,141 करोड़ का अनुपूरक बजट पेस किया. जिस पर कल चर्चा होगी.

13:32 March 14

भोजन अवकाश के बाद शुरू होगी कार्यवाही

शिमला: हिमाचल विधानसभा की कार्यवाही अब भोजन अवकाश के बाद एक बार फिर शुरू होगी.

13:02 March 14

वाटर सेस से सालाना 4 हजार करोड़ के राजस्व का अनुमान

शिमला:वाटर सेस से सालाना 4 हजार करोड़ के राजस्व का अनुमान. सदन में सीएम व डिप्टी सीएम ने दी जानकारी. नियम 130 के तहत जीतराम कटवाल का प्रस्ताव सदन में मौजूद न होने पर रद्द किया गया.

12:50 March 14

सीएम ने रखा नगर निगम संसोधन बिल

सीएम और पूर्व सीएम मिलते हुए

शिमला:सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नगर निगम संशोधन विधेयक सदन में रखा. वहीं, डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने वाटर सेस लगाने का विधेयक को सदन रखा.

12:43 March 14

विपक्ष का वॉकआउट

शिमला:नेता विपक्ष जयराम ठाकुर ने विस्तार से सदन में भाजपा का पक्ष रखा और कहा कि वित्तीय स्थिति का बहाना बनाकर विधायक निधि बन्द करना सही नहीं है. इसके बाद विपक्ष ने वाक आउट कर दिया.

12:31 March 14

सरकार श्वेत पत्र लाएगी:सीएम सुखविंदर सिंह

शिमला: सीएम ने कहा विपक्ष के नेता जब बोल।रहे थे तो कांग्रेस के नेता शांति से सुन रहे थे. जयराम ठाकुर ने पांच बार बजट पेश किया, तो ये समस्या आयी कहां से आई. सत्ता में आये तो पता लगा कि बिना बजट 900 से अधिक संस्थान खोल दिये. पंचायत के कमरों में स्कूल खोल दिए गए. हमारी सरकार व्यवस्था परिवर्तन के लिए आई है. हिमाचल आर्थिक बदहाली के दौर से गुजर रहा है और इसका जिम्मेवार पूर्व सरकार रही है. हमारी सरकार श्वेत पत्र लाएगी.पिछली सरकार ने 920 संस्थान खोले और बजट नहीं रहा.

12:17 March 14

विधायक निधी का महत्व जानता हूं

शिमला:सीएम ने कहा कि मैं खुद विधायक रहा हूं और विधायक निधी का महत्व जानता हूं. इस दौरान भाजपा विधायकों ने हल्ला किया तो अध्यक्ष ने उन्हें चुप कराया. सीएम ने कहा हमने विधायक निधी बंद नहीं की सिर्फ रोकी है.

12:03 March 14

एक हफ्ते में 21 कॉलेज खोले

शिमला: जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार के शासन में एक हफ्ते में 21 कॉलेज खोले.2012 से 2017 तक कांग्रेस ने 48 हजार करोड़ का कर्ज छोड़ा था.

11:57 March 14

सीएम सुखविंदर ने मनसा राम को याद कर अनुभव साझा किए

शिमला: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि मनसा राम परमार सरकार के सबसे युवा मंत्री थे.वे गरीबों की सेवा करने की सोच रखते थे. सीएम ने बताया कि मनसा राम उनके पड़ोस में रहते थे और वे अपने अनुभव हमसे साझा करते थे.मनसा राम कहते थे कि उनको स्कूल के लिए बहुत दूर जाना पड़ता था. यशवंत सिंह परमार की सोच थी की राज्य में स्कूल अधिक से अधिक खोले जाए और सड़कों का जाल बिछाया जाए.

11:52 March 14

जयराम ठाकुर ने मनसा राम को याद किया

शिमला:सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि मनसा राम परमार सरकार के सबसे युवा मंत्री थे.वे गरीबों की सेवा करने की सोच रखते थे. सीएम ने बताया कि मनसा राम उनके पड़ोस में रहते थे और वे अपने अनुभव हमसे साझा करते थे.मनसा राम कहते थे कि उनको स्कूल के लिए बहुत दूर जाना पड़ता था. यशवंत सिंह परमार की सोच थी की राज्य में स्कूल अधिक से अधिक खोले जाए और सड़कों का जाल बिछाया जाए.

11:40 March 14

शिमला : हिमाचल विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो गया है. ये हिमाचल की सुक्खू सरकार का पहला बजट सत्र है, जो 6 अप्रैल तक चलेगा. इस दौरान 18 सिटिंग होंगी. सीएम सुक्खू वित्त मंत्री के रूप में 17 मार्च को पहली बार बजट पेश करेंगे.

शिमला:हिमाचल विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो गया है. ये हिमाचल की सुक्खू सरकार का पहला बजट सत्र है, जो 6 अप्रैल तक चलेगा. इस दौरान 18 सिटिंग होंगी. सीएम सुक्खू वित्त मंत्री के रूप में 17 मार्च को पहली बार बजट पेश करेंगे.

Last Updated : Mar 14, 2023, 7:30 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details