शिमला: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार का आज यानी 14 मार्च को पहला बजट सत्र शुरू हो रहा है. आज सुखविंदर सिंह सुक्खू बतौर सीएम अपने पहले बजट सत्र में हिस्सा लेंगे. बजट सत्र के दौरान कार्यवाही में पहले दिन सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू अपनी कैबिनेट का परिचय सदन से करवाएंगे. इसके बाद पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस नेता मनसा राम के निधन पर सदन में शोक उद्गार व्यक्त किए जाएंगे. मनसा राम कांग्रेस के वरिष्ठतम नेताओं में से थे. उन्होंने हिमाचल निर्माता डॉ. वाईएस परमार से लेकर वीरभद्र सिंह व प्रेम कुमार धूमल के साथ राजनीति में काम किया. वे कई दफा मंत्री रहे.
सदन में मनसा राम द्वारा राजनीति के क्षेत्र में दी गई सेवाओं को याद किया जाएगा और सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्य उनसे जुड़ी स्मृतियों को साझा करेंगे.सदन की कार्यवाही के पहले दिन 46 सवाल लगे हैं. इनमें से अकेले भाजपा सदस्यों के चालीस सवाल है. सदन में सरकार पहले दिन दो विधेयक पेश करेगी. भाजपा नेता और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार की ओर से सीमेंट प्लांट से जुड़ा सवाल लगा है. पहली बार विधायक बने करसोग के दीपराज और भरमौर के डॉ. जनकराज के सवाल भी लगे हैं.
इसके बाद राज्य सरकार सदन में नगर निगम संशोधन विधेयक और जलविद्युत परियोजनाओं पर वाटर सेस लगाने से जुड़ा बिल पेश करेगी. इसके अलावा नियम 130 के तहत भाजपा व कांग्रेस के एक-एक सदस्य अपना विषय रखेंगे. भाजपा के टिकट पर दूसरी बार चुनाव जीत कर विधायक बने पूर्व आईएएस अफसर जीतराम कटवाल प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में सरकारी भूमि पर बने घरों व गोशालाओं को नियमित करने का मामला उठाएंगे. इसी तरह कांग्रेस के विधायक इंद्रदत्त लखनपाल प्रदेश में वन संपदा को आग व बाढ़ आदि से बचाने का मामला उठाएंगे.