हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बजट सत्र का आज पहला दिन, कैबिनेट मंत्रियों का सदन में होगा परिचय, BJP विधायकों के पहले ही दिन 40 सवाल - बजट सत्र का कल पहला दिन

हिमाचल प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार का आज यानी 14 मार्च को बजट सत्र का पहला दिन है. ऐसे में भाजपा पहले ही दिन सदन में सरकार को घेर सकती है. पढ़ें पूरी खबर...

Himachal Budget 2023.
Himachal Budget 2023.

By

Published : Mar 13, 2023, 10:25 PM IST

Updated : Mar 14, 2023, 6:03 AM IST

शिमला: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार का आज यानी 14 मार्च को पहला बजट सत्र शुरू हो रहा है. आज सुखविंदर सिंह सुक्खू बतौर सीएम अपने पहले बजट सत्र में हिस्सा लेंगे. बजट सत्र के दौरान कार्यवाही में पहले दिन सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू अपनी कैबिनेट का परिचय सदन से करवाएंगे. इसके बाद पूर्व कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस नेता मनसा राम के निधन पर सदन में शोक उद्गार व्यक्त किए जाएंगे. मनसा राम कांग्रेस के वरिष्ठतम नेताओं में से थे. उन्होंने हिमाचल निर्माता डॉ. वाईएस परमार से लेकर वीरभद्र सिंह व प्रेम कुमार धूमल के साथ राजनीति में काम किया. वे कई दफा मंत्री रहे.

सदन में मनसा राम द्वारा राजनीति के क्षेत्र में दी गई सेवाओं को याद किया जाएगा और सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्य उनसे जुड़ी स्मृतियों को साझा करेंगे.सदन की कार्यवाही के पहले दिन 46 सवाल लगे हैं. इनमें से अकेले भाजपा सदस्यों के चालीस सवाल है. सदन में सरकार पहले दिन दो विधेयक पेश करेगी. भाजपा नेता और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार की ओर से सीमेंट प्लांट से जुड़ा सवाल लगा है. पहली बार विधायक बने करसोग के दीपराज और भरमौर के डॉ. जनकराज के सवाल भी लगे हैं.

इसके बाद राज्य सरकार सदन में नगर निगम संशोधन विधेयक और जलविद्युत परियोजनाओं पर वाटर सेस लगाने से जुड़ा बिल पेश करेगी. इसके अलावा नियम 130 के तहत भाजपा व कांग्रेस के एक-एक सदस्य अपना विषय रखेंगे. भाजपा के टिकट पर दूसरी बार चुनाव जीत कर विधायक बने पूर्व आईएएस अफसर जीतराम कटवाल प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में सरकारी भूमि पर बने घरों व गोशालाओं को नियमित करने का मामला उठाएंगे. इसी तरह कांग्रेस के विधायक इंद्रदत्त लखनपाल प्रदेश में वन संपदा को आग व बाढ़ आदि से बचाने का मामला उठाएंगे.

सीएम सुक्खू पेश करेंगे अनुपूरक बजट- मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू सदन में आज ही अनुपूरक बजट पेश करेंगे. पूर्व की जयराम सरकार ने 50192 करोड़ रुपए का बजट पेश किया है. इससे अधिक का खर्च होने पर उसे अनुपूरक बजट के जरिए सदन में पेश कर स्वीकृति दी जाती है. वैसे सुखविंदर सिंह सरकार का पहला बजट 17 मार्च को पेश किया जाएगा.

सदन में हंगामे के आसार-विधानसभा के बजट सत्र में पहले दिन जमकर हंगामा होने के आसार हैं. विपक्ष के नेता संस्थानों को डी-नोटिफाई करने का मामला उठाएंगे. इसके अलावा मणिकर्ण में हुए हुड़दंग को लेकर भी सत्ता पक्ष को घेरा जाएगा. सत्ता पक्ष पूर्व सरकार के समय हमीरपुर चयन आयोग में परीक्षाओं में हुई धांधली पर भाजपा पर सवाल उठाएगी. भाजपा के लिए इसे डिफेंड करना बेशक मुश्किल होगा, लेकिन विपक्ष ये कहकर सरकार को घेरेगा कि दोषियों को सजा दो और रुकी हुई भर्तियों का हल निकाला जाए. वहीं, सोमवार को भाजपा व कांग्रेस ने अपनी-अपनी रणनीति बनाई है. भाजपा विधायक दल बजट सत्र से ऐन पहले दस बजे फिर से बैठक करेगा. इस बैठक में रणनीति पर चर्चा होगी. संकेत मिल रहे हैं कि भाजपा पहले ही दिन सदन में जोरदार तरीके से सरकार को घेरेगी.

ये भी पढ़ें:Himachal Budget 2023: 'सुख' की सरकार से हमीरपुर की जनता की ये है उम्मीदें

Last Updated : Mar 14, 2023, 6:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details