हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ऑफिसर्स गैलरी में मोबाइल फोन के Use पर स्पीकर की चेतावनी, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने जताई थी आपत्ति - himachal assembly session

बजट सत्र के दूसरे दिन ऑफिसर्स गैलरी में मोबाइल फोन का प्रयोग होने पर स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया ने संज्ञान लिया है. इस बारे में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने भी आपत्ति जताई थी. जिस पर स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया ने सख्त टिप्पणी की. पढ़ें...

Himachal Budget Session 2023
ऑफिसर्स गैलरी में मोबाइल फोन के Use पर स्पीकर की चेतावनी

By

Published : Mar 15, 2023, 7:48 PM IST

Updated : Mar 16, 2023, 6:12 AM IST

ऑफिसर्स गैलरी में मोबाइल फोन के Use पर स्पीकर की चेतावनी.

शिमला:हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन ऑफिसर्स गैलरी में मोबाइल फोन का प्रयोग होने पर स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया ने संज्ञान लिया है. इस बारे में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने भी आपत्ति जताई थी. जयराम ठाकुर ने कहा कि अधिकारी दीर्घा में मोबाइल फोन का प्रयोग किया जा रहा था. ऐसा इससे पहले कभी नहीं हुआ. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि ये सही नहीं है और अधिकारियों को इस बारे में सतर्क रहने की जरूरत है. उन्होंने स्पीकर से भी आग्रह किया कि इस बात पर व्यवस्था दें. इस पर स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि उनके ध्यान में भी ये मामला है. उन्होंने देखा है कि अधिकारी दीर्घा में मोबाइल फोन का प्रयोग हो रहा था. इस बारे में अफसरों को चेयर की तरफ से सख्त हिदायत दी.

नेता प्रतिपक्ष ने स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया से कहा कि वे उनके ध्यान में एक बात लाना चाहते हैं. उन्होंने कहा- आई कुड सी सम ऑफिसर्स सिटिंग इन दि ऑफिसर्स गैलरी, दे वर टॉकिंग ऑन मोबाइल फोन, दिस हैज नेवर हैपंड बिफोर इन दि हाउस. इस पर स्पीकर कुलदीप पठानिया ने कहा- आई हैव टेकन ए नोट ऑफ दिस. इफ ऐनी केस एनी ऑफिसर सिटिंग इन दि ऑफिसर्स गैलरी इज यूटिलाइजिंग दि मोबाइल फोन, दैट इज अगेंस्ट दि डेकोरम ऑफ दि हाउस एंड आई काशन हिम नॉट टू डू दैट, इन ऐनी केस इट विल रिपीट दैन सरटेनली हाउस विल टेक इट्स कोर्स.

Also Read-सोलन में फिर हुआ कोरोना ब्लास्ट, सामने आए 11 मामले, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

Also Read-मंडी में 1 महिला और 4 युवकों से 13.77 ग्राम हेरोइन व सिरिंज बरामद

स्पीकर की सख्ती देखकर ऑफिसर्स गैलरी सकते में आ गई. यही नहीं, स्पीकर कुलदीप पठानिया ने सत्ता पक्ष और विपक्ष को भी चेताया कि जब कोई सदस्य बोल रहा हो को बीच में न टोकें. दरअसल, जब विधायक जेआर कटवाल बोल रहे थे तो सत्ता पक्ष की तरफ से एक विधायक ने सीट पर बैठे-बैठे ही बोलना शुरू कर दिया. युवा विधायक सुदर्शन बबलू पहली बार चुनकर आए हैं. उनके टोकने से जेआर कटवाल नाराज हो गए और उन्होंने सख्त शब्दों में आपत्ति जताई. हालांकि बाद में जेआर कटवाल के शब्दों को सदन की कार्यवाही से निकाल दिया गया.

देखने में आया है कि स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया नियमों का सख्ती से पालन कर रहे हैं और न तो सत्ता पक्ष को किसी तरह की रियायत दे रहे हैं और न ही विपक्ष को सलाह देने से पीछे हट रहे हैं. ज्वालामुखी के विधायक संजय रत्न किसी काम से अपनी सीट से उठकर डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री से कोई बात कर रहे थे तो उस दौरान संजय रत्न की पीठ स्पीकर के आसन की तरफ हो गई. इस पर स्पीकर ने तुरंत टोका. डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए संजय रत्न को इशारा किया तो वे जल्दी से अपनी सीट पर चले गए.

Last Updated : Mar 16, 2023, 6:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details