शिमला:हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन ऑफिसर्स गैलरी में मोबाइल फोन का प्रयोग होने पर स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया ने संज्ञान लिया है. इस बारे में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने भी आपत्ति जताई थी. जयराम ठाकुर ने कहा कि अधिकारी दीर्घा में मोबाइल फोन का प्रयोग किया जा रहा था. ऐसा इससे पहले कभी नहीं हुआ. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि ये सही नहीं है और अधिकारियों को इस बारे में सतर्क रहने की जरूरत है. उन्होंने स्पीकर से भी आग्रह किया कि इस बात पर व्यवस्था दें. इस पर स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि उनके ध्यान में भी ये मामला है. उन्होंने देखा है कि अधिकारी दीर्घा में मोबाइल फोन का प्रयोग हो रहा था. इस बारे में अफसरों को चेयर की तरफ से सख्त हिदायत दी.
नेता प्रतिपक्ष ने स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया से कहा कि वे उनके ध्यान में एक बात लाना चाहते हैं. उन्होंने कहा- आई कुड सी सम ऑफिसर्स सिटिंग इन दि ऑफिसर्स गैलरी, दे वर टॉकिंग ऑन मोबाइल फोन, दिस हैज नेवर हैपंड बिफोर इन दि हाउस. इस पर स्पीकर कुलदीप पठानिया ने कहा- आई हैव टेकन ए नोट ऑफ दिस. इफ ऐनी केस एनी ऑफिसर सिटिंग इन दि ऑफिसर्स गैलरी इज यूटिलाइजिंग दि मोबाइल फोन, दैट इज अगेंस्ट दि डेकोरम ऑफ दि हाउस एंड आई काशन हिम नॉट टू डू दैट, इन ऐनी केस इट विल रिपीट दैन सरटेनली हाउस विल टेक इट्स कोर्स.