हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Himachal Budget 2023: हर 100 रुपये में से सिर्फ 29 रुपये विकास पर होंगे खर्च, CM सुक्खू ने पेश किया 53,413 करोड़ का बजट, पढ़ें बजट की बड़ी घोषणाएं - मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू

Himachal Budget Himachal Budget 2023 LIVE UPDATES
Himachal Budget 2023 LIVE UPDATES

By

Published : Mar 17, 2023, 12:08 PM IST

Updated : Mar 17, 2023, 1:43 PM IST

13:12 March 17

CM सुक्खू ने पेश किया 53,413 करोड़ का बजट

सीएम सुक्खू ने इस बार 53,413 करोड़ रुपये का बजट पेश किया है. हर 100 रुपये में से वेतन पर 26 रुपये, पेंशन पर 16 रुपये, ब्याज के 10 रुपये, ग्रांट 9 और 29 रुपये विकास के लिए खर्च होंगे.

13:09 March 17

इस साल 25 हजार पद भरेगी सरकार

प्रदेश सरकार ने इस साल 25 हजार पद भरने का ऐलान किया है. वहीं, विधायक ऐच्छिक निधि को 12 लाख रुपये से बढ़ाकर 13 लाख रुपये प्रति विधानसभा क्षेत्र किया गया है. विधायक निधि राशि को 2 करोड़ से बढ़कर 2.10 करोड़ किया गया है.

13:08 March 17

आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए बनेगी नीति

बजट में आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए नई नीति बनेगी का ऐलान किया गया है. वहीं, आउटसोर्स कर्मचारियों के मानदेय में भी बढ़ोतरी की गई है.

13:08 March 17

शराब की हर बोतल पर लगेगा 10 रुपये दुग्ध सेस

नई आबकारी नीति की बदौलत 32 फीसदी राजस्व की बढ़ोतरी हुई है. पिछली सरकार में शराब के ठेकों को 10 फीसदी बढ़ोतरी पर रिन्यू किया जाता था. कांग्रेस सरकार ने नई नीति के तहत खुली नीलामी की जिससे आबकारी यूनिटों से राजस्व में बढ़ोतरी हुई है. पिछली सरकार के मुकाबले सोलन में 32 प्रतिशत, कुल्लू में 40 प्रतिशत, हमीरपुर 23 प्रतिशत, किन्नौर 66 प्रतिशत, कांगड़ा 36 प्रतिशत राजस्व की बढ़ोतरी हुई है. शराब की हर बोतल पर 10 रुपये दुग्ध सेस लगाया गया है. जिससे हर साल 100 करोड़ मिलेगा. इससे दुग्ध उत्पादकों को फायदा मिलेगा.

12:53 March 17

सरकारी ऑफिसों को ई-पोर्टल से जोड़ा जाएगा

सभी सरकारी ऑफिसों को ई-पोर्टल से जोड़ा जाएगा. ई-ऑफिस बनेंगे सभी सरकारी कार्यालय. सचिवालय के कार्यालय को एक जुलाई तक बनाया जाएगा ई-ऑफस.

12:45 March 17

खाली पहाड़ियों पर होगा पौधारोपण, देखभाल के लिए तैनात होंगे फॉरेस्ट गार्ड

सभी जिलों की खाली पहाड़ियों पर पौधारोपण होगा. मौसम और वातावरण के हिसाब से पौधे लगाए जाएंगे. इनकी देखभाल के लिए फॉरेस्ट गार्ड तैनात किए जाएंगे. पौधों के रखरखाव के लिए अलग स्टाफ कैडर बनाया जाएगा. पर्यावरण विभाग के अलग से कार्यालय बनाए जाएंगे.

12:37 March 17

हिमाचल में लाई जाएगी नई उद्योग नीति

हिमाचल के लिए नई उद्योग नीति लाई जाएगी, सदन में इसके लिए विधेयक लाया जाएगा. जिसके तहत सिंगल विंडो खतम होगा और इंवेस्टमेंट ब्यूरो बनेगा. इसमें निवेशकों की मदद के लिए एक ब्यूरो का निर्माण होगा जहां निवेशकों को प्लग एंड पे के आधार पर उद्योगों को हर मंजूरी दिलाना सरकार की जिम्मेदारी होगी. हिमाचल में 20 हजार करोड़ का निवेश लाया जाएगा

12:34 March 17

ई-टैक्सी पर 50 फीसदी की सब्सिडी

ई-टैक्सी पर 50 फीसदी की सब्सिडी दी जाएगी. जिसका फायदा टैक्सी चालकों को होगा. टैक्सी चलाने वाले इस योजना का फायदा उठा सकते हैं.

12:33 March 17

1060 KM नई सड़कों का होगा निर्माण

बजट में 1060 किलो मीटर नई सड़कों के निर्माण का ऐलान भी किया गया है. वहीं, मुख्यमंत्री सड़क रख रखाव योजना शुरू की जाएगी. जिसके लिए 200 करोड़ का बजट रखा गया है.

12:31 March 17

जल शक्ति विभाग में भरे जाएंगे 5 हजार पद

सरकार ने जल शक्ति विभाग में 5 हजार पदों को भरने का ऐलान किया है.

12:30 March 17

शिमला में बसाया जाएगा नया शहर

नया शहर बसाने के लिए 1373 करोड़ की डीपीआर तैयार की गई है. शिमला के जठिया देवी में हिमुडा के तहत हाउसिंग के लिए ये योजना तैयार की गई है.

12:24 March 17

अपग्रेड की जाएंगी पेयजल योजनाएं

पेयजल योजनाएं को अपग्रेड किया जाएगा. जहां यूवी फिल्ट्रेशन प्रोसेस के जरिए पानी को साफ किया जाएगा.

12:18 March 17

पंचायत प्रतिनिधियों का मानदेय बढ़ा

स्थानीय निकाय के प्रतिनिधियों का मानदेय बढ़ा. मेयर का मानदेय 5000 रुपये बढ़ाकर 20 हजार रुपये किया गया. उप-महापौर को 15 हजार रुपये, काउंसलर को 7000 रुपये, अध्यक्ष नगर परिषद को 8500, उपाध्यक्ष नगर परिषद को 7000, पार्षद को 3500, प्रधान नगर पंचायत 7000, उप-प्रधान नगर पंचायत 5500, सदस्य नगर पंचायत 3500.

12:12 March 17

मनरेगा दिहाड़ी 212 रुपये से बढ़ाकर 240 रुपये की गई

मनरेगा दिहाड़ी को 212 रुपये से बढ़ाकर 240 रुपये की गई. जनजातीय इलाकों में मनरेगा की दिहाड़ी 266 रुपये से 294 रुपये किया जाएगा. जिसका फायदा 9 लाख मनरेगा मजदूरों को लाभ मिलेगा. इस पर 100 करोड़ रुपये खर्च होगा

12:09 March 17

तालाब निर्माण के लिए 80 लाख की सब्सिडी, मछली पालन के लिए विस्तृत कार्य योजना

मत्स्य पालन को बढावा देने और मत्स्य पालकों की आय बढ़ाने के लिए तालाबों का निर्माण किया जाएगा. इसके लिए सरकार 80 फीसदी उपदान सरकार देगी. यानी अगर मछली पालन के लिए तालाब बनाता है तो 80 फीसदी खर्च सरकार वहन करेगी. बैक यार्ड फिश फार्मिंग समेत तमाम कदम उठाए जाएंगे. हिमाचल में पानी है इसलिये मत्स्य पालन का स्कोप अधिक है.101 ट्रॉट इकाइयों का निर्माण किया जाएगा, हर साल 600 मछुआरों को प्रशिक्षण दिया जाएगा. मछुआरों को 1000 जाल दिए जाएंगे. मत्स्य पालन के क्षेत्र में 500 युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ेगी.

12:05 March 17

राज्य में लाई जाएगी नई बागवानी नीति

प्रदेश के बागवानों के लिए खुशखबरी है. सरकार ने बजट में नई बागवानी नीति का ऐलान किया है.

12:04 March 17

किसान-बागवानों की आय बढ़ाने पर जोर

एकीकृत कृषि समग्र योजना के तहत किसान और बागवानों की आय बढ़ाने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं. हिम उन्नति योजना के लिए 150 करोड़ रुपये का बजट. जंगली जानवरों की सुरक्षा के लिए जालीदार बाड़ लगाने के लिए सब्सिडी दी जाएगी. कृषि बागवानी, पशुपालन, मत्स्य क्षेत्र में स्टार्ट अप के लिए 2 फीसदी की दर से लोन दिया जाएगा. वहीं, दूध आधारित अर्थव्यवस्था और दुग्ध उत्पादकों के लिए हिम गंगा योजना की घोषणा की गई है जिसके तहत दूध उत्पादकों को उचित कीमत दिलाई जाए. इस योजना के लिए 500 करोड़ रुपये की राशि होगी. प्रथम चरण में कुछ क्षेत्र के पशुपालक और किसानों को पायलट प्रोजेक्ट के तहत जोड़ा जाएगा. फिर से प्रदेशभर में लागू किया जाएगा. मिलेट प्रोसेसिंग प्लांट बनाए जाएंगे और सप्लाई चेन समेत तमाम क्षेत्रों को चरणबद्ध तरीके से विकसित किया जाएगा.

12:00 March 17

दूध उत्पादन से जुड़ी हिम गंगा योजना का एलान

बजट में दूध उत्पादन से जुड़ी हिम गंगा योजना का ऐलान किया गया है. सरकार ने इसके लिए 500 करोड़ का बजट रखा है.

11:58 March 17

नशे के खिलाफ सुक्खू सरकार सख्त

नशा मुक्ति अभियान शुरू किया जाएगा. जिसके तहत आने वाले समय में कानूनों को कड़ा किया जाएगा और नशा तस्करों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी.

11:57 March 17

गरीब छात्रों को 1 फीसदी की ब्याज दर से मिलेगा लोन

तकनीकी शिक्षा ग्रहण करने वाले गरीब छात्रों को 1 फीसदी ब्याज दर से लोन दिया जाएगा. इसके लिए 200 करोड़ का प्रावधान होगा, जिसे समय के साथ-साथ बढ़ाया जाएगा.

11:53 March 17

मेधावी छात्राओं को इलेक्ट्रिक स्कूटी खरीदने के लिए मिलेगी सब्सिडी

विधवाओं और एकल नारी के घरों के लिए 7000 महिलाओ को 1.50 लाख रुपये सरकार देगी. 18 साल से अधिक उम्र की 20 हजार मेधावी छात्राओं को इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने के लिए 25 हजार की सब्सिडी दी जाएगी. इससे बेटियों को शिक्षित होने के साथ-साथ ग्रीन स्टेट के उद्देश्य को भी बढ़ावा मिलेगा.

11:51 March 17

अनाथ बच्चों को राज्य से बाहर शैक्षणिक दौरों पर भेजेगी सरकार

101 करोड़ रुपये के सुख आश्रय कोष की स्थापना की गई है. सुंदरनगर और ज्वालामुखी में बेसहरा महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों के लिए 400 लोगों के लिए आदर्श ग्राम सुख आश्रम बनाए जाएंगे. अनाथ बच्चों को राज्य से बाहर शैक्षणिक दौरों पर भेजा जाएगा. अनाथ बच्चों को हवाई यात्रा और थ्री स्टार होटल में ठहरने की सुविधा

11:48 March 17

महिलाओं को 1500 रुपये मिलेंगे

इस योजना को चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा. पहले चरण में 2,31,000 महिलाओं को 1500 रुपये मिलेंगे. विधवाओं औऱ दिव्यांग की आय सीमा खत्म की गई. इस साल 40 हजार नए लाभार्थियों को पेंशन मिलेगी

11:46 March 17

11 आईटीआई में शुरू किए जाएंगे ड्रोन सर्विस कोर्स

तकनीकी शिक्षा पर जोर दिया जाएगा. 11 आईटीआई में ड्रोन सर्विस कोर्स शुरू होंगे. कौशल विकास के तहत ड्रोन संचालन से लेकर इलेक्ट्रिक व्हीकल जैसे क्षेत्र में 500 युवाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी. तकनीकी शिक्षा के लिए कुल 362 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित होगा

11:42 March 17

शिक्षा के लिए 8,828 करोड़ का बजट

हिमाचल में शिक्षा के क्षेत्र पर प्रदेश सरकार 8,828 करोड़ रुपये खर्च करेगी. कॉलेजों में साल में दो बार जॉब फेयर लगेंगे. हर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में लाइब्रेरी बनेगी. 10 हजार मेधावी छात्रों को टेबलेट मिलेंगे. 17510 प्राइमरी रेगुलर अध्यापकों के लिए टेबलेट दिए जाएंगे. सभी सरकारी स्कूलों के बच्चों के लिए 40 हजार डेस्क दिए जाएंगे. स्पोर्ट्स हॉस्टल में रह रहे खिलाड़ियों की डाइट मनी को 120 रुपये प्रति दिन से 240 रुपये की गई.

11:41 March 17

हर विधानसभा क्षेत्र में खुलेगा राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल

हिमाचल के हर विधानसभा क्षेत्र में राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल खुलेंगे. इनमें प्री प्राइमरी से लेकर 12वीं तक की क्लास होगी. इन स्कूलों में इनडोर से लेकर आउटडोर गेम, स्वीमिंग पूल और अन्य सुविधाएं होगी. इसपर 300 करोड़ खर्च होंगे और इन स्कूलों का निर्माण चरमबद्ध तरीके से होगा.

11:38 March 17

स्वास्थ्य के लिए 3,139 करोड़ का बजट

स्वास्थ्य क्षेत्र पर 3139 करोड़ रुपये खर्च होंगे. हिमाचल प्रदेश मेडिकल सर्विस कॉर्पोरेशन की शुरुआत होगी जो अस्पतालों में उपकरणों की खरीद और उनकी समय पर आपूर्ति को सुनिश्चित करेगी. नाहन, चंबा, हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग कॉलेज शुरु होंगे

11:34 March 17

विधानसभा में तीन बर गुल हुई बिजली, CM ने बीच में रोका भाषण

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू इस समय विधानसभा में बजट पेश कर रहे हैं. उनके बजट भाषण के दौरान तीन बार विधानसभा में बिजली गुल हुई. जिसके चलते उन्हें बीच में अपना भाषण रोकना पड़ा. वहीं, इस पर विपक्ष ने तंज कसते हुए कहा कि ये है सरकार का व्यवस्था परिवर्तन. इसे अव्यवस्था का आलम कहते हैं.

11:32 March 17

कांगड़ा बनेगा टूरिज्म कैपिटल

कांगडा को टूरिज्म कैपिटल बनेगा. कांगड़ा को विकसित किया जाएगा. कांगड़ा में चिड़ियाघर बनेगा जिसके लिए 60 करोड़ के बजट का प्रावधान किया गया है. एशियन डेवलपमेंट बैंक की मदद से 1311 करोड़ की पर्यटन योजनाएं शुरू होंगी, जिसमें से सबसे ज्यादा कांगड़ा में खर्च होंगे.

11:32 March 17

हेलीपोर्ट और हेलीटैक्सी सेवाएं जल्द शुरू होंगी.

सभी जिलों में हेलीपोर्ट का निर्माण होगा. 2023-24 में 30 करोड़ खर्च होंगे. एक साल में सभी जिले हेलीपोर्ट से जोड़ दिए जाएंगे. कुछ जिलों में हेलीटैक्सी सेवाएं जल्द शुरू होगा.

11:29 March 17

मंडी हवाई अड्डे के निर्माण का ऐलान, कांगड़ा हवाई अड्डे का विस्तार कार्य हुआ शुरु

बजट के दौरान CM सुक्खू ने मंडी हवाई अड्डे के निर्माण का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि मंडी में जल्द ही हवाई अड्डे का निर्माण किया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांगड़ा हवाई अड्डे का विस्तार कार्य भी शुरु हो चुका है.

11:26 March 17

1500 डीजल बसों को ई-बसों में बदलने का ऐलान

1500 डीजल बसों को ई-बसों में बदलने का ऐलान. इस पर 1000 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित है. वर्तमान में 75 ई-बसें और 50 ई-टैक्सियों का संचालन हो रहा है.

11:24 March 17

शिमला-हमीरपुर को पहली बड़ी सौगात

नादौन में बनेगा ई-बस डिपो, शिमला बस डिपो को चरणबद्ध तरीके से ई-बस डिपो में बदला जाएगा.

11:21 March 17

ई-वाहनों पर 50% सब्सिडी देगी सरकार

प्रदेश में सोलर एनर्जी को बढावा दिया जाएगा. इसके लिए ग्रामीण इलाकों में भी सौर ऊर्जा को बढ़ावा दिया जाएगा. हिमाचल में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के लिए चरणबद्ध तरीके से ऐसे वाहनों को प्रोत्साहन दिया जाएगा. प्रदेश में कई हाइवे ग्रीन कॉरिडोर के रूप में विकसित किए जाएंगे. युवा अपने रोजगार के लिए सौर ऊर्जा प्लांट लगा सकेंगे जिसके लिए सरकार 40 फीसदी अनुदान देगी. इस बिजली को विद्युत विभाग खरीदेगा. ई वाहन क्षेत्र में युवाओं को प्रोत्साहन देने के लिए प्राइवेट बस ऑपरेटर्स को ई-बस खरीद के लिए 50 फीसदी या अधिकतम 50 लाख की सब्सिडी दी जाएगी. ट्रक ऑपरेटर्स को ई ट्रक के लिए भी 50 लाख की सब्सिडी दी जाएगी. चार्जिंग स्टेशन लगाने के लिए 50 फीसदी उपदान दिया जाएगा इसके लिए विस्तृत योजना बनेगी. 1500 डीजल बसों को ई बसों से बदला जाएगा, जिसपर 1000 करोड़ रुपये खर्च होंगे

11:19 March 17

युवाओं को मिलेगा रोजगार

CM सुक्खू ने कहा कि हिमाचल के युवाओं को रोजगार देने की दिशा में सरकार काम कर रही.

11:14 March 17

31 मार्च 2026 तक हिमाचल बनेगा ग्रीन स्टेट

बजट भाषण में CM सुक्खू ने कहा कि 31 मार्च 2026 तक हिमाचल ग्रीन स्टेट बनेगा.

11:08 March 17

CM की बेटियां विजिटर्स गैलरी में सुन रहीं बजट

बजट सुनने के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की बेटियां भी विधानसभा पहुंची है. दोनों बेटियां विजिटर्स गैलरी में अभी CM का बजट भाषण सुन रही हैं.

11:06 March 17

आज हिमाचल के हर नागरिक पर 92,833 रुपये का कर्ज

अपने बजट भाषण के दौरान CM सुक्खू ने कहा कि आज हिमाचल के हर नागरिक पर 92,833 रुपये का कर्ज है.

11:05 March 17

CM सुक्खू ने बजट पढ़ना शुरु किया

CM सुक्खू ने बजट पढ़ना शुरु किया.

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू विधानसभा में वित्त मंत्री के रूप में अपना पहला बजट भाषण पढ़ना शुरू कर दिया है.

10:49 March 17

हाथ में ब्रीफकेस लेकर विधानसभा पहुंचे CM सुक्खू

हाथ में ब्रीफकेस लेकर विधानसभा पहुंचे CM सुक्खू,

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू विधानसभा पहुंच चुके हैं. जल्द ही वह वित्त मंत्री के रूप में अपना पहला बजट भाषण पढ़ेंगे.

10:13 March 17

CM सुक्खू 11 बजे पेश करेंगे पहला बजट

हिमाचल प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार आज वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट पेश करने जा रही है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू विधानसभा पहुंच चुके हैं. बतौर वित्त मंत्री वह 11 बजे सदन में अपना पहला बजट भाषण पढ़ेंगे. पहले बजट में सीएम सुक्खू कई नई योजनाओं की घोषणा भी कर सकते हैं, जिसमें चुनाव के समय कांग्रेस की तरफ से लाए गए घोषणा पत्र की झलक देखने को मिल सकती है. बजट में सबसे अधिक उत्सुकता ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर है. कांग्रेस सरकार ने राज्य में OPS लागू करने का वादा किया था और कैबिनेट में इस संदर्भ में फैसला लिया है.

Last Updated : Mar 17, 2023, 1:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details