हिमाचल में शराब की बोतल पर 10 रुपये दुग्ध सेस शिमला: हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने 2023-24 के लिए बजट पेश कर दिया है. बजट पेश करते हुए सीएम सुखविंदर सुक्खू ने कई बड़े ऐलान किए हैं. सीएम ने बजट पेश करते हुए कहा कि शराब की हर बोतल पर 10 रुपये दुग्ध सेस लगाया गया है.
सदन में बजट पेश करते हुए सीएम ने कहा कि, नई आबकारी नीति की बदौलत 32 फीसदी राजस्व की बढ़ोतरी हुई है. पिछली सरकार में शराब के ठेकों को 10 फीसदी बढ़ोतरी पर रिन्यू किया जाता था. इससे हिमाचल को हर साल 22 फीसदी का नुकसान हो रहा था. खुली नीलामी के माध्यम से उसमें 32 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. कांग्रेस सरकार ने नई नीति के तहत खुली नीलामी की जिससे आबकारी यूनिटों से राजस्व में बढ़ोतरी हुई है.
ये भी पढ़ें:Himachal Budget 2023: हिमाचल की 'सेहत' पर खर्च होंगे 3139 करोड़
इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछली सरकार के मुकाबले सोलन में 32 प्रतिशत, कुल्लू में 40 प्रतिशत, हमीरपुर 23 प्रतिशत, किन्नौर 66 प्रतिशत, कांगड़ा 36 प्रतिशत राजस्व की बढ़ोतरी हुई है. आज साढ़े 12 बजे तक शिमला में 5 यूनिट और बद्दी में 4 यूनिट की नीलामी पूरी हुई है, यहां अब तक 36 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. पिछले चार साल की तुलना मे इसमें 40 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश में शराब की हर बोतल पर 10 रुपये दुग्ध सेस लगाया गया है, जिससे हर साल 100 करोड़ मिलेगा. इससे दुग्ध उत्पादकों को फायदा मिलेगा. उन्होंने कहा कि आबकारी नीति को पारदर्शी बनाने के लिए ये बदलाव किया गया है. इसका प्रयोग दुग्ध उत्पादकों की आय में बढ़ोतरी के लिए किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:2 लाख 31 हजार महिलाओं के खाते में आएंगे 1500, विधवा और दिव्यांग महिलाओं की पेंशन आयु सीमा खत्म
ये भी पढ़ें:Himachal Budget 2023: शिक्षा पर 8,828 करोड़ रुपये खर्च करेगी सरकार, अब टाट पर नहीं बैठेंगे सरकारी स्कूलों के बच्चे