हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Himachal Budget 2023: उप मुख्यमंत्री अग्निहोत्री और कृषि मंत्री चंद्र कुमार ने बजट को बताया ऐतिहासिक

डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री, कृषि मंत्री चंद्र कुमार ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा पेश बजट को ऐतिहासिक एवं आम लोगों का बजट करार दिया है. डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने 31 मार्च 2026 तक राज्य को ग्रीन एनर्जी राज्य के रूप में विकसित करने का लक्ष्य रखा है. वहीं, कृषि मंत्री चंद्र कुमार ने कहा कि बजट में पर्यटन क्षेत्र को प्रोत्साहित करने के लिए किए गए प्रयास सराहनीय हैं.

himachal budget 2023
उप मुख्यमंत्री अग्निहोत्री और कृषि मंत्री चंद्र कुमार (फाइल फोटो).

By

Published : Mar 17, 2023, 8:43 PM IST

Updated : Mar 17, 2023, 9:02 PM IST

शिमला:डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री, कृषि मंत्री चंद्र कुमार ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा पेश बजट को ऐतिहासिक एवं आम लोगों का बजट करार दिया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने ग्रीन बजट पेश कर हिमाचल प्रदेश को एक नई दिशा देने का प्रयास किया है. Deputy CM Mukesh Agnihotri ने कहा कि प्रदेश सरकार ने 31 मार्च 2026 तक हिमाचल प्रदेश को ग्रीन एनर्जी राज्य के रूप में विकसित करने का लक्ष्य रखा है. उन्होंने कहा कि साल 2023-24 में 500 मेगावाट सौर ऊर्जा क्षमता की परियोजनाएं स्थापित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवाओं को उनकी अपनी अथवा Lease पर ली गई जमीन पर 250 किलोवाट से दो मेगावाट तक की सौर ऊर्जा परियोजनाएं स्थापित करने के लिए 40% सब्सिडी का प्रावधान किया गया है. इसी तरह प्रदेश में 6 राष्ट्रीय एवं उच्च मार्गों को Green Corridor के रूप में विकसित करने के साथ-साथ प्राइवेट बस ऑपरेटरों, ट्रक ऑपरेटरों को ई-ट्रक अथवा बस की खरीद के लिए पचास प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी. बजट में 20 हजार मेधावी छात्राओं को ई-स्कूटी की खरीद पर 25 हजार रुपये के उपदान का प्रावधान किया गया है.

हमीरपुर में बस पोर्ट बनाने के लिए 10 करोड़ का प्रावधान: Deputy CM Mukesh Agnihotri ने कहा कि बस अड्डा निर्माण एवं प्रबंधन प्राधिकरण ने साल 2023-24 में 12 बस अड्डों के निर्माण को पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया है. इसके साथ ही हमीरपुर में बस पोर्ट बनाने के लिए 10 करोड़ रुपये व्यय किए जाएंगे. विभिन्न सुविधाओं की जानकारी के लिए जीआई आधारित व्हीकल लोकेशन एप तैयार करने के साथ-साथ हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में डिजिटल फेयर कलेक्शन सिस्टम लागू करने के इनोवेटिव प्रयास किए गए हैं.

बजट में पर्यटन क्षेत्र को प्रोत्साहित करने के लिए किए गए प्रयास सराहनीय: कृषि मंत्री चंद्र कुमार ने कहा कि बजट में पर्यटन क्षेत्र को प्रोत्साहित करने के लिए किए गए प्रयास सराहनीय हैं. उन्होंने कहा कि कांगड़ा जिले को हिमाचल प्रदेश की टूरिज्म कैपिटल के रूप में विकसित किया जाएगा. इसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर के गोल्फ कोर्स का निर्माण, पौंग डैम में वाटर स्पोर्ट्स, शिकारा, क्रूज, यॉट आदि की व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने कहा कि बनखंडी में 300 करोड़ रुपये की लागत से जू का निर्माण भी किया जाएगा. इससे क्षेत्र में पर्यटकों को आकर्षित करने में मदद मिलेगी. साथ ही, रोजगार व स्वरोजगार के अनेक अवसर सृजित होंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवाओं को टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी क्षेत्र में कौशल विकास के लिए वाकनाघाट में 68 करोड़ रुपये से एक्सीलेंस सेंटर के निर्माण कार्य को पूरा किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-जब बजट के बाद डाइनिंग हाल में इकट्ठा हुए सीएम सुखविंदर और पूर्व सीएम जयराम ठाकुर, खूब लगे ठहाके

Last Updated : Mar 17, 2023, 9:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details