शिमला: हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू 2023-24 के लिए अपना पहला बजट पेश कर रहे हैं. बजट में स्वास्थ्य, शिक्षा समेत विभिन्न क्षेत्रों में कांग्रेस की सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. इसके अलावा बजट पेश करते हुए सीएम सुखविंदर सिंह ने हिमाचल में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बड़ा ऐलान किया है.
हिमाचल में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सीएम सुखविंदर सिंह ने बजट पेश करते हुए कहा कि मंडी एवं कांगड़ा हवाई अड्डे के विस्तार के लिए भू-अधिग्रहण प्रक्रिया शुरू की जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालयों में हेलीपोर्ट का निर्माण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि संजौली और बद्दी से हेलीटैक्सी का संचालन जल्द ही शुरू किया जाएगा.
टूरिज्म कैपिटल बनेगा कांगड़ा जिला: बजट पेश करते हुए सीएम ने कहा कि कांगड़ा जिले को हिमाचल प्रदेश के 'Tourism Capital' के रूप में विकसित किया जाएगा. इसके लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर के गोल्फ कोर्स का निर्माण किया जाएगा. इसके अलावा स्थानीय कला एवं संस्कृति को प्रोत्साहित करने के लिए 'पर्यटक ग्राम' की स्थापना की जाएगी. इसके साथ ही वरिष्ठ नागरिकों के लिए 'ओल्ड एज होम' (Old Age Home) विकसित किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें:31 मार्च 2026 तक हिमाचल बनेगा ग्रीन स्टेट, ई- वाहनों पर 50% सब्सिडी देगी सरकार