हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Himachal Budget 2023: हिमाचल की 'सेहत' पर खर्च होंगे 3139 करोड़

हिमाचल में 2023-24 के लिए बजट पेश करते हुए सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने प्रदेश में स्वास्थ्य क्षेत्र को मजबूती प्रदान करने के लिए खास ख्याल रखा है. सीएम सुखविंदर सिंह ने बजट पेश करते हुए कहा कि हिमाचल में स्वास्थ्य क्षेत्र पर 3139 करोड़ रुपये खर्च होंगे. (Himachal Budget 2023)

budget for health sector in Himachal
बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 3139 करोड़

By

Published : Mar 17, 2023, 12:37 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य के क्षेत्र में वर्तमान कांग्रेस सरकार चिंतित है. कांग्रेस सरकार ने भी प्रदेश में स्वास्थ्य क्षेत्र को मजबूत करने के लिए स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया है. सुक्खू सरकार के आम बजट में स्वास्थ्य के लिए 3139 करोड़ रुपये का बजट का प्रावधान किया है. जिससे हिमाचल में स्वास्थ्य सुविधाएं लोगो को आसानी से ही प्रदेश में ही मिल सके.

हिमाचल प्रदेश मेडिकल सर्विस कॉर्पोरेशन की शुरुआत होगी जो अस्पतालों में उपकरणों की खरीद और उनकी समय पर आपूर्ति को सुनिश्चित करेगी. नाहन, चंबा, हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग कॉलेज शुरू होंगे. सीएम ने बजट पेश करते हुए कहा कि हिमाचल में मेडिकल कॉलेजों में 100 करोड़ की खर्च से रोबाटिक सर्जरी शुरू की जाएगी. प्रदेश में इमरजेंसी मेडिसिन डिपार्टमेंट बनाए जाएंगे. इसके लिए 150 करोड़ के क्रिटिकल केयर ब्लॉक का निर्माण हर विधानसभा क्षेत्र में एक आदर्श संस्थान विकसित होगा. हमीरपुर मेडिकल में एमआरआई जैसी सुविधा प्रदान की जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने सभी मेडिकल कॉलेजों में न्यूक्लियर मेडिकल विभाग और पीएटी स्कैन की घोषणा की है.

गौर रहे कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पहले ही कहा था कि हिमाचल में रोबोटिक सर्जरी शुरू की जाएगी और सभी मेडिकल कॉलेजों में स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी जिससे किसी भी मरीज को इलाज के लिए बाहर न जाना पड़े. सीएम ने कहा कि, आईजीएमसी में इमरजेंसी को हाईटेक करने के लिए नई व्यवस्था की गयी है.

ये भी पढ़ें:31 मार्च 2026 तक हिमाचल बनेगा ग्रीन स्टेट, ई- वाहनों पर 50% सब्सिडी देगी सरकार

ये भी पढ़ें:Himachal Budget 2023: छात्राओं को इलेक्ट्रिक स्कूटी खरीदने के लिए मिलेगी सब्सिडी, 2.3 लाख महिलाओं को मिलेंगे 1500 रुपये

ABOUT THE AUTHOR

...view details