शिमला: संगठनात्मक चुनाव के लिए बीजेपी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. शिमला में सोमवार को भाजपा जिला प्रभारियों, सह प्रभारियों की कार्याशाला का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता प्रदेश संगठनात्मक चुनावों के सह प्रभारी व प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. राजीव भारद्वाज ने की. कार्यशाला की जानकारी देते हुए राजीव भारद्वाज ने बताया कि बूथ समितियों के चुनाव 21 सितंबर से शुरू हो चुके हैं, जोकि 30 सितंबर तक चलेंगे.
भाजपा संगठनात्मक चुनाव के लिए तैयार, BJP को दिसंबर तक मिल सकता है नया प्रदेश अध्यक्ष - himachal by election
प्रदेश भाजपा ने संगठनात्मक चुनाव के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. सोमवार को इसको लेकर शिमला में बीजेपी पार्टी ऑफिस कार्यशाला का आयोजन किया.
कॉन्सेप्ट इमेज
पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष ने बताया कि 11 अक्टबूर से 31 अक्टूबर तक मण्डल अध्यक्ष का चुनाव, 11 नवंबर से 30 नवंबर तक जिलाध्यक्ष और प्रदेश परिषद सदस्यों का चुनाव होगा. वहीं, 1 दिसंबर से 15 दिसंबर 2019 के बीच प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय परिषद सदस्यों के लिए चुनाव होगा. बैठक में प्रदेश बीजेपी के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे.