हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस को चुनाव में दिख रही अपनी हार, इसलिए EVM से छेड़छाड़ के लगा रही आरोप: करण नंदा - हिमाचल विधानसभा चुनाव

विधानसभा चुनाव (Himachal election 2022) के लिए इस्तेमाल की गईं ईवीएम को लेकर कांग्रेस लगातार सवाल उठा रही है. कांग्रेस ने ईवीएम से छेड़छाड़ के बाद कई जगह स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर डेरा भी जमा लिया है और आशंका जताई है कि ईवीएम से छेड़छाड़ की जा सकती है. वहीं, भाजपा ने भी इस पर पलटवार किया है. भाजपा प्रवक्ता करण नंदा (Himachal BJP spokesperson Karan Nanda) ने कहा कि जब कांग्रेस चुनाव हार रही होती है तो उनके नेता पहले ही ईवीएम पर हार का ठीकरा फोड़ना शुरू कर देते हैं. हिमाचल में भी इस बार ऐसा ही हो रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

भाजपा प्रवक्ता करण नंदा
भाजपा प्रवक्ता करण नंदा

By

Published : Nov 19, 2022, 5:12 PM IST

शिमला:प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Himachal election 2022) के लिए इस्तेमाल की गईं ईवीएम को लेकर कांग्रेस लगातार सवाल उठा रही है. कांग्रेस ने ईवीएम से छेड़छाड़ के बाद कई जगह स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर डेरा भी जमा लिया है और आशंका जताई है कि ईवीएम से छेड़छाड़ की जा सकती है. वहीं, भाजपा ने भी इस पर पलटवार किया है. भाजपा का कहना है कि अपनी हार देख कर कांग्रेस नेता इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं.

भाजपा प्रवक्ता करण नंदा (Himachal BJP spokesperson Karan Nanda) ने कहा कि जब कांग्रेस चुनाव हार रही होती है तो उनके नेता पहले ही ईवीएम पर हार का ठीकरा फोड़ना शुरू कर देते हैं. हिमाचल में भी इस बार ऐसा ही हो रहा है. कांग्रेस (Karan Nanda on Himachal congress) को इन चुनाव में अपनी हार स्पष्ट दिखाई दे रही है. इसलिए कांग्रेस ने हार का ठीकरा ईवीएम के सिर मढ़ना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस चुनाव जीतती है तो ईवीएम ठीक हो जाती है, लेकिन जब वह हारती है तो ईवीएम पर सवाल उठाना शुरू कर देती है. उन्होंने कहा कि हिमाचल कांग्रेस मुक्त होने जा रहा है, तभी उनको ईवीएम याद आ रही है.

भाजपा प्रवक्ता करण नंदा

भाजपा हिमाचल में अपने बूते बनाएगी सरकार: करण नंदा ने कहा कि भाजपा हिमाचल प्रदेश में अपने बूते सरकार बनाएगी. आठ दिसंबर को जब परिणाम आएंगे, उसमें भाजपा पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी केवल सरकार बनाने के सपने देख रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बनाने का दावा कर रही है क्योंकि हिमाचल प्रदेश में विकास कार्य तेज गति से हुए हैं. यह विकास कार्य धरातल पर दिख रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा केवल घोषणाओं की सरकार नहीं चलती, उनको पूरा भी करती है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने प्रदेश में रिवाज बदलने के संकल्प के साथ चुनाव लड़ा है और यह संकल्प पूरा होगा.

सरकार और संगठन में रहा उचित तालमेल:करण नंदा ने कहा कि भाजपा सरकार ने अपने पांच साल के कार्यकाल में प्रदेश में विकास कार्य किए हैं, इसकी बदौलत भाजपा फिर से हिमाचल में सरकार बनाएगी. हिमाचल में सरकार और संगठन के बीच भी अच्छा तालमेल रहा है, जिसके कारण भाजपा के कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिला है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों में जनसभाएं ‌की, जिसमें भारी उमड़ी. उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश में इतिहास रचने जा रही है और इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए भाजपा ने पहले से ही तैयारी की थी.(BJP Mission repeat in Himachal).

ये भी पढ़ें:हिमाचल विधानसभा के चुनावी नतीजों का 2024 के लोकसभा चुनावों पर कैसा रहेगा इफेक्ट, जानें

ABOUT THE AUTHOR

...view details