हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

PM के जनआंदोलन में BJP ने मांगा सहयोग, कहा: जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं - हिमाचल भाजपा

सांसद सुरेश कश्यप और प्रदेश बीजेपी महिला मोर्चा ने प्रदेशवासियों से पीएम मोदी की ओर से कोरोना के खिलाफ शुरू किए गए जन आंदोलन के लिए सहयोग की अपील की है. उन्होंने कहा कि जब तक कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए कोई टीका नहीं बन जाता, तब तक उन्हें हर सावधानी बरतनी होगी.

suresh kashyap
suresh kashyap

By

Published : Oct 10, 2020, 3:07 PM IST

नाहन: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आने वाले त्यौहारी सीजन और अर्थव्यस्था की स्थिति को देखते हुए कोविड-19 से निपटने के लिए जन आंदोलन की शुरूआत की है. इसी जन आंदोलन को लेकर हिमाचल भाजपा ने भी प्रदेशवासियों से सहयोग की अपील की है.

हिमाचल भाजपा अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप और प्रदेश बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष रश्मिधर सूद ने प्रदेशवासियों से आह्वान किया कि जब तक कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए कोई टीका नहीं बन जाता, तब तक उन्हें हर सावधानी बरतनी होगी. नियमों में थोड़ी सी भी ढिलाई नहीं बरतनी चाहिए.

वीडियो

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि आज वैश्विक महामारी कोरोना के कारण जिस प्रकार से पूरी दुनिया त्रस्त है, उसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समय-समय पर देश के लोगों से आह्वान किया कि मास्क का इस्तेमाल करने के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें. साथ ही कोरोना को लेकर जो भी आवश्यक कदम हैं, उसका पालन करें.

सुरेश कश्यप ने कहा कि एक बार फिर से प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए जनआंदोलन शुरू किया है. इसी के मद्देनजर प्रदेश वासियों से अपील है कि लोग कोविड-19 नियमों का पालन करें, ताकि परिवार को सुरक्षित रखने के साथ-साथ समाज और देश सहित प्रदेश को भी सुरक्षित बनाया जा सके.

बीजेपी महिला मोर्चा ने भी की जन आंदोलन में भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील है. प्रदेश बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष रश्मिधर सूद ने कहा कि कोरोना की जंग के बीच फेसकवर और सोशल डिस्टेसिंग की पालना करें. उन्होंने प्रदेश की जनता से अनुरोध करते हुए कहा कि कोरोना के खिलाफ जंग में जन आंदोलन में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें. मास्क लगाए और अपने परिवार और प्रदेश सहित देश को सुरक्षित रखें.

ये भी पढ़ें - कृषि बिलों से किसानों की आय में होगी बढ़ोतरी, भ्रम फैला रही है कांग्रेस: सुरेश कश्यप

ABOUT THE AUTHOR

...view details