शिमला: संगठनात्मक अनुशासन का दावा करने वाली भाजपा एक बार में ही सभी 68 सीटों पर प्रत्याशियों का फैसला नहीं कर पाई है. पार्टी ने 62 उम्मीदवारों की लिस्ट तो जारी कर दी है, लेकिन छह सीटों पर मुसीबत में फंस गई है. हालांकि संसदयी बोर्ड में इन सीटों पर मंथन के बाद हाईकमान एक फैसले पर पहुंच चुका है. उम्मीद है कि आज यानी गुरुवार को किसी भी समय इन नामों की सूची जारी कर दी जाएगी. (Himachal BJP candidates list released)
भाजपा में इस समय शिमला जिला की रामपुर विधानसभा सीट, हमीरपुर की बड़सर, कांगड़ा जिला की देहरा और ज्वालामुखी, ऊना की हरोली विधानसभा सीट के अलावा कुल्लू सदर सीट शामिल है. हालांकि पार्टी संसदीय बोर्ड के समक्ष सभी सीटों को सिंगल पैनल में रखा गया था, लेकिन इन सीटों को होल्ड कर दिया गया है. अगर कांगड़ा की बात करें तो पहले ये तय किया गया था कि देहरा से रमेश ध्वाला को उतारा जाएगा. वे ज्वालामुखी से लड़ते आए हैं. (Himachal Assembly Elections 2022)
रविंद्र सिंह रवि जो कांगड़ा में भाजपा के कद्दावर राजपूत नेता हैं, उन्हें ज्वालामुखी भेजा जाए. रविंद्र रवि पिछला चुनाव हार गए थे और इसी साल भाजपा ने देहरा से निर्दलीय विधायक बने होशियार सिंह को पार्टी में शामिल किया था. ऐसे में पार्टी देहरा व ज्वालामुखी से रमेश ध्वाला, रविंद्र रवि, होशियार सिंह की उलझन में फंसी है. इसी बीच, होशियार सिंह दिल्ली में सीएम जयराम ठाकुर से भी मिले थे. (himachal bjp second candidates list)