शिमला:सुक्खू सरकार को बने हुए अभी 2 महीने का समय ही हुआ है लेकिन विपक्षी दल भाजपा ने सरकार पर ताबड़तोड़ हमले शुरू कर दिए हैं. पूर्व की भाजपा सरकार के कार्यकाल में खूले संस्थानों को बंद करने से लेकर कर्ज को लेकर सत्ता पक्ष एवं विपक्ष आमने-सामने हैं. शिमला में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने पत्रकार वार्ता की. उन्होंने प्रदेश की सुक्खू सरकार पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में आने के लिए जो भी वादे प्रदेश की जनता के साथ किए थे वो अभी तक पूरे नहीं हुए. पहली कैबिनेट की बैठक में ओपीएस बहाल करने की बात कही थी लेकिन अभी तक कर्मचारी अधिसूचना का इंतजार कर रहे हैं. इसके साथ ही प्रदेश की महिलाओं और युवाओं के साथ इस सरकार ने धोखा किया है. पहले 30 लाख महिलाओं को 1500 रुपये प्रतिमाह देने की बात कही थी अब आठ लाख को देने की बात कही जा रही है. वहीं, एक लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा किया लेकिन दो केबिनेट की बैठक में एक भी युवा को रोजगार देने की बात नहीं कही गई.
हिमाचल सरकार की दूसरी कैबिनेट से जनता को बहुत आस थी क्योंकि इन्होंने बड़े-बड़े वादे जनता से किए हैं. लेकिन कैबिनेट में कोई बड़ा कार्य नहीं हो पाया. कैबिनेट तो पूर्ण रूप से खाली निकली. कैबिनेट में केवल एक मामला पास हुआ कि सरकार दो हजार करोड़ का ऋण लेगी. हिमाचल प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कबाड़ बिक्री की नई दरें तय हो चुकी हैं और अब तो क्रशर यूनियन भी बन चुकी है जिनके हर माह के दाम तय हो चुके हैं, इसका खुलासा हम जल्द करेंगे. उन्होंने कहा कि उद्योगपतियों के साथ लगातार सरकार के लोग बातचीत कर रहे हैं और उनके भी रेट तकरीबन तय हो चुके है. कांग्रेस इस मामले में टारगेट ओरिएंटेड सरकार है. 3 महीने होने को आए हैं और सरकार की कोई बड़ी उपलब्धि सामने नहीं आई. 25 जनवरी पर भी लोग और कर्मचारी घोषणाओं का इंतजार करते रहे पर सरकार ने कोई घोषणा नहीं की.