शिमला: हिमाचल भाजपा अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि नगर निकाय चुनाव में भाजपा का 22 नगर निकायों पर कब्जा हो चुका है. उन्होंने बताया कि जिला कांगड़ा में नगर परिषद देहरा, नगर परिषद नूरपुर, नगर परिषद नगरोटा बगवां और नगर पंचायत शाहपुर पर भाजपा ने अपना परचम फहरा दिया है.
इसी प्रकार जिला कुल्लू में नगर परिषद मनाली, नगर पंचायत भुंतर एवं नगर पंचायत बंजार, जिला चंबा में नगर परिषद चंबा, जिला हमीरपुर में नगर परिषद हमीरपुर एवं नगर पंचायत भोटा, जिला मंडी में नगर परिषद सुंदरनगर, जिला सोलन में नगर परिषद बद्दी, नगर परिषद नालागढ़, जिला शिमला में नगर पंचायत नारकंडा, नगर पंचायत जुब्बल, जिला बिलासपुर में नगर परिषद बिलासपुर, नगर पंचायत शाहतलाई, जिला ऊना में नगर परिषद संतोखगढ़, नगर पंचायत दौलतपुर, नगर पंचायत गगरेट, जिला सिरमौर में नगर परिषद नाहन, नगर पंचायत राजगढ़ में भाजपा के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद पर भाजपा समर्थित उम्मीदवारों विजय प्राप्त कर चुके हैं.
12 भाजपा समर्थित नगर परिषद
उन्होंने बताया कि अभी तक 10 नगर पंचायत एवं 12 भाजपा समर्थित नगर परिषद भाजपा की बन चुकी है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर अब स्पष्ट करें कि कांग्रेस की स्थिति हिमाचल प्रदेश में क्या है, अब कांग्रेस के दावे कहां गए, उनके खुद के गृह क्षेत्र नारकंडा में नगर पंचायत में भाजपा का कब्जा हो गया.