हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव की तैयारी शुरू, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बोले- हमेशा इलेक्शन के मूड में रहते हैं कार्यकर्ता

हिमाचल प्रदेश में प्रस्तावित पंचायती राज चुनावों को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी एक्टिव मोड में आ गई है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि कार्यकर्ता हमेशा से ही चुनावों के लिए तैयार रहते हैं, लेकिन पंचायत चुनावों को देखते हुए पार्टी ने रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है. पन्ना प्रमुखों से लेकर संसदीय प्रभारियों तक सभी कार्यकर्ता अपने काम में जुट गए हैं.

Suresh Kashyap
सुरेश कश्यप

By

Published : Oct 12, 2020, 6:15 PM IST

शिमला:हिमाचल प्रदेश में प्रस्तावित पंचायती राज चुनावों को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी एक्टिव मोड में आ गई है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि कार्यकर्ता हमेशा से ही चुनावों के लिए तैयार रहते हैं, लेकिन पंचायत चुनावों को देखते हुए पार्टी ने रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है. पन्ना प्रमुखों से लेकर संसदीय प्रभारियों तक सभी कार्यकर्ता अपने काम में जुट गए हैं.

सुरेश कश्यप ने कहा कि जिस तरह लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव में पार्टी ने जीत हासिल की है. उसी तरह पंचायती राज चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता अपने विचार के उम्मीदवार को जीत दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेंगे.

वीडियो रिपोर्ट.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी विस्तारक योजना को सफलतापूर्वक अमली जामा पहनाने में जुटी है. विस्तारक की संगठन में महत्वपूर्ण भूमिका होती है. ऐसे में किस तरह इस योजना को सिरे चढ़ाया जाए, इस पर ध्यान दिया जा रहा है. इसके अलावा पूरे देश के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश में भी पार्टी के डिजिटलीकरण का काम जोरों पर है. बीजेपी के सभी मोर्चों और संगठनों को बूथ स्तर से लेकर राज्य स्तर तक डिजिटलाइज किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता का संपर्क और पहचान इकट्ठा किया जा रहा है, ताकि आईटी के इस युग में पार्टी और मजबूती से काम कर सकें.

सुरेश कश्यप ने कहा कि कांग्रेस और किसान संगठनों द्वारा लगाए जा रहे आरोप बेबुनियाद हैं. इससे किसानों को कोई नुकसान नहीं होगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने खुद अपने चुनावी घोषणा पत्र में इनका जिक्र किया था. इन बिलों के माध्यम से किसान स्वतंत्र होकर बाजार में अपने उत्पाद बेच सकेंगे. उन्होंने कहा कि जहां किसानों को उचित दाम मिलेगा वहीं, पर वह अपनी फसल भेजेंगे. कांग्रेस एमएसपी के ऊपर बेबुनियाद हल्ला मचा रही है. एमएसपी को किसी भी सूरत में खत्म नहीं होने दिया जाएगा.

बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री नरेंद्र बरागटा की मुख्यमंत्री को लिखी नाराजगी भरी चिट्ठी पर प्रश्न के जवाब में बोलते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि संगठन में कई बार कुछ बातें हो जाती हैं, लेकिन परिवार में इस तरह की चीजें चली रहती हैं. इसका पार्टी पर प्रभाव नहीं पड़ता. कार्यकर्ताओं की नाराजगी को दूर किया जाएगा और संगठन एकजुट होकर चुनाव लड़ेगा. सुरेश कश्यप ने आने वाले पंचायती राज चुनाव में भी भारी बहुमत से जीत हासिल करने की उम्मीद जताई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details