शिमला: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्रीय कैबिनेट द्वारा नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी की स्थापना का निर्णय देश के करोड़ों युवाओं के सरकारी नौकरी के सपने की राह को आसान बनाने वाला निर्णय है. उन्होंने प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठने वाले छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया है.
सुरेश कश्यप ने कहा कि देश के ज्यादातर छात्रों का सपना सरकारी नौकरी में जाकर देश की सेवा करने का होता है. इसके लिए उन्हें कई सारे इम्तिहान देने होते हैं, जिसकी प्रक्रिया थोड़ी जटिल होती है. अब युवाओं की मेहनत को सही दिशा में लगाने, सरकारी नौकरी की प्रक्रिया को सरल बनाने व युवाओं को सुविधाजनक चैनल प्रदान करने के लिए नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी की स्थापना की गई है.