हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा का दावा: पंचायती राज चुनावों के दूसरे चरण में BJP समर्थित 807 प्रधान व 830 उपप्रधान विजयी - panchayat election inhimachal

हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने कहा की पंचायती राज चुनावों के द्वितीय चरण में 807 भाजपा समर्थित प्रधान जीते हैं और 830 उपप्रधान जीते हैं. उन्होंने कहा कि आज नगर निकाय के चुनावों में भाजपा 28 नगर निकायों में कब्जा कर चुकी है. इससे स्पष्ट होता है की हिमाचल की समस्त जनता प्रदेश सरकार के 3 साल के कार्यकाल से संतुष्ट है.

himachal bjp president suresh kashyap
हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष सुरेश कश्यप

By

Published : Jan 20, 2021, 7:27 PM IST

शिमला: पंचायत चुनावों में दूसरे चरण के परिणाम निकलने के बाद भाजपा ने जीत का दावा किया है. प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने कहा की पंचायती राज चुनावों के द्वितीय चरण में 807 भाजपा समर्थित प्रधान जीते हैं और 830 उपप्रधान जीते हैं.

भाजपा का प्रधान पद पर 72.45 प्रतिशत का कब्जा रहा , यह प्रचंड जनसमर्थन अपने आप में एक इतिहास है कि जिस प्रकार से हिमाचल प्रदेश में जयराम सरकार के 3 साल पूर्ण हुए हैं उसके बाद भी जनता का अटूट विश्वास सरकार की सशक्त कार्यप्रणाली में बना हुआ है. उन्होंने बताया कि भाजपा के संगठनात्मक जिला चंबा में 81 प्रतिशत, नूरपुर 69 प्रतिशत, देहरा 69, पालमपुर 70, कांगड़ा 70, कुल्लू 55, सुंदरनगर 63, मंडी 57, हमीरपुर 71, उना 76, बिलासपुर 68, सोलन 72, सिरमौर 65,महासू 53, शिमला 46 और किन्नौर में 61 प्रधान जीत कर आए हैं.

कांग्रेस पर तंज

उन्होंने कहा कि इस प्रचंड लहर में कांग्रेस के सभी दावे हवा-हवाई हो गए हैं. उन्होंने कहा कि यह केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की जयराम सरकार के अंदर जनता का पूर्ण विश्वास का सबूत है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का संगठन मजबूत है और कार्यकर्ता धरातल पर काम कर रहे हैं एक-एक योजना को घर-घर तक पहुंचाने में एक एक कार्यकर्ताओं का बहुत महत्वपूर्ण योगदान है जिसका परिणाम आज हमारे समक्ष आ गया है.

28 नगर निकायों में भाजपा का कब्जा

उन्होंने कहा कि आज नगर निकाय के चुनावों में भाजपा 28 नगर निकायों में कब्जा कर चुकी है. इससे स्पष्ट होता है की हिमाचल की समस्त जनता प्रदेश सरकार के 3 साल के कार्यकाल से संतुष्ट है.

ये भी पढ़ें:पंचायत चुनाव: अंतिम चरण में 21 जनवरी को 1137 ग्राम पंचायतों में होगा मतदान

ABOUT THE AUTHOR

...view details