शिमला: पंचायत चुनावों में दूसरे चरण के परिणाम निकलने के बाद भाजपा ने जीत का दावा किया है. प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने कहा की पंचायती राज चुनावों के द्वितीय चरण में 807 भाजपा समर्थित प्रधान जीते हैं और 830 उपप्रधान जीते हैं.
भाजपा का प्रधान पद पर 72.45 प्रतिशत का कब्जा रहा , यह प्रचंड जनसमर्थन अपने आप में एक इतिहास है कि जिस प्रकार से हिमाचल प्रदेश में जयराम सरकार के 3 साल पूर्ण हुए हैं उसके बाद भी जनता का अटूट विश्वास सरकार की सशक्त कार्यप्रणाली में बना हुआ है. उन्होंने बताया कि भाजपा के संगठनात्मक जिला चंबा में 81 प्रतिशत, नूरपुर 69 प्रतिशत, देहरा 69, पालमपुर 70, कांगड़ा 70, कुल्लू 55, सुंदरनगर 63, मंडी 57, हमीरपुर 71, उना 76, बिलासपुर 68, सोलन 72, सिरमौर 65,महासू 53, शिमला 46 और किन्नौर में 61 प्रधान जीत कर आए हैं.
कांग्रेस पर तंज