शिमला:हिमाचल प्रदेश में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने शनिवार को मेरी-माटी मेरा देश कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा मिट्टी को कलश में डाला गया. वहीं, इस अभियान के तहत प्रत्येक गांव की मिट्टी को एक नमूने के तौर पर जुटाकर अमृत कलश यात्रा के रूप में दिल्ली लाया जाएगा. बताया जा रहा है कि भाजपा ने पूरे देश में शहीदों को याद करते हुए मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम की शुरुआत की है. डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि 15 अगस्त, 2023 को देशभर में ‘‘मेरी माटी-मेरा देश’’ अभियान का शुभारंभ हुआ था और आज शिमला से इस कार्यक्रम का आगाज किया गया है.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बिंदल ने कहा कि शिमला जिले के शोघी में घर-घर जाकर देशभक्ति की अलख जगाते हुए मिट्टी एकत्र करने का सौभाग्य मुझे प्राप्त हुआ. ये कार्यक्रम पूरे प्रदेश में चलाया जाएगा और मिट्टी एकत्रित की जाएगी. उन्होंने कहा कि देश के अमृतकाल में माटी का वंदन अभियान सार्थक एवं नितांत आवश्यक प्रतीत होता है. यह अभियान मात्र अभियान नहीं है,बल्कि जन जागरण है. धरती माता की रक्षा के लिए हर काल में लाखों-लाखों लोगों ने अपना बलिदान दिया. तब जाकर गुलामी के बाद आजादी है. भारत वो देश है जहां बलिदानियों की पूजा हुई है.