हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Meri Maati Mera Desh: डॉ. बिंदल ने किया 'मेरी माटी-मेरा देश' कार्यक्रम का शुभारंभ, गांव-गांव से मिट्टी की जाएगी एकत्रित

हिमाचल के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने शनिवार को शिमला के शोघी में मेरी माटी मेरा देश अभियान का आगाज किया. इस दौरान बिंदल ने कहा कि ये एक अभियान नहीं है, बल्कि ये एक जन जागरण है. पढें पूरी खबर.. (Meri Maati Mera Desh Campaign In Shimla) (Rajeev Bindal Started Meri Mati Mera Desh Campaign).

Meri Maati Mera Desh Program In Shimla
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने की मेरी माटी मेरा देश अभियान की शुरुआत

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 2, 2023, 4:33 PM IST

मेरी माटी-मेरा देश कार्यक्रम का शुभारंभ

शिमला:हिमाचल प्रदेश में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल ने शनिवार को मेरी-माटी मेरा देश कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा मिट्टी को कलश में डाला गया. वहीं, इस अभियान के तहत प्रत्येक गांव की मिट्टी को एक नमूने के तौर पर जुटाकर अमृत कलश यात्रा के रूप में दिल्ली लाया जाएगा. बताया जा रहा है कि भाजपा ने पूरे देश में शहीदों को याद करते हुए मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम की शुरुआत की है. डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि 15 अगस्त, 2023 को देशभर में ‘‘मेरी माटी-मेरा देश’’ अभियान का शुभारंभ हुआ था और आज शिमला से इस कार्यक्रम का आगाज किया गया है.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बिंदल ने कहा कि शिमला जिले के शोघी में घर-घर जाकर देशभक्ति की अलख जगाते हुए मिट्टी एकत्र करने का सौभाग्य मुझे प्राप्त हुआ. ये कार्यक्रम पूरे प्रदेश में चलाया जाएगा और मिट्टी एकत्रित की जाएगी. उन्होंने कहा कि देश के अमृतकाल में माटी का वंदन अभियान सार्थक एवं नितांत आवश्यक प्रतीत होता है. यह अभियान मात्र अभियान नहीं है,बल्कि जन जागरण है. धरती माता की रक्षा के लिए हर काल में लाखों-लाखों लोगों ने अपना बलिदान दिया. तब जाकर गुलामी के बाद आजादी है. भारत वो देश है जहां बलिदानियों की पूजा हुई है.

बिंदल ने कहा कि आज मेरी माटी-मेरा देश, माटी का वंदन रूपी एक महायज्ञ है. देश का प्रत्येक नागरिक इस महायज्ञ का हिस्सा बने, इस अभियान के दौरान सभी गांवों में आजादी के सेनानायकों, सीमाओं पर देश की रक्षा करने वाले देशभक्त बलिदानियों के शिलाफलकम लगाए जा रहे हैं. इस प्रकार स्वतंत्रता सेनानियों, सेना के वीर जवानों की शहादत को प्रणाम करते हुए देशभक्ति का भाव जन-जन में जागृत करने का महायज्ञ देशभर में चल रहा है.

क्या है मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम?:दरअसल, पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के 103वें संस्करण के दौरान मेरी माटी मेरा देश अभियान का सुझाव देते हुए कहा था कि इस मेरी-माटी मेरा देश अभियान का मुख्य उद्देश्य देश के वीर सपूतों को आजादी के मौके पर याद करना और वीरों का वंदन करना है. बता दें, वीरों की स्मृति में अमृत सरोवरों के निकट ग्राम पंचायतों में शिलाफलकम स्थापित किए जाएंगे. प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा था कि हमारे वीर सपूतों और महिलाओं के सम्मान में 'मेरी माटी मेरा देश' अभियान शुरू किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:Rajeev Bindal Team: मिशन 2024 के लिए तैयार टीम राजीव बिंदल, चुनावी फतह के लिए संगठन की सर्जरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details