शिमलाःभाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने प्रदेश में कोरोना वायरस को लेकर शनिवार को दो वीडियो कॉन्फ्रेेस की. एक वीडियो कॉन्फ्रेेस में भाजपा आईटी सेल के 90 पदाधिकारियों ने भाग लिया.
वहीं, दूसरी वीडियो कॉन्फ्रेंस में भाजपा के विधायकों, मंत्रियों एवं 2017 के उम्मीदवारों ने भाग लिया. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं से प्रदेश वर्तमान में कोरोना की स्थिति को लेकर विस्तृत चर्चा की.
साथ ही प्रदेश में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में चल रही भाजपा सरकार द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को लेकर किए जा रहे प्रबन्धों पर सरकार को बधाई दी.
पांच महत्वपूर्ण करणीय कार्यों को लेकर चर्चा
डॉ. राजीव बिंदल ने देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए पांच महत्वपूर्ण करणीय कार्यों को लेकर चर्चा की कर उन्हें हर स्तर पर पहुंचाने का आग्रह किया गया.
पांच करणीय कार्यों में राशन भोजन वितरण, डिजिटल माध्यम से पीएम केयरस फंड में जनता से सहयोग करवाना, एचपीकोविड 19 फंड में सीधा डिजिटली माध्यम से सहयोग, फेस कवर निर्माण एवं वितरण, आरोग्य ऐप को हर व्यतिक्त द्वारा डाउनलोड कराना और 5 ऐसे करुणा योद्धाओं को जो कि इस संकट की घड़ी में स्वयं अपने आप को व अपने घर वालों को संकट में डाल कर कार्य कर रहे हैं उनको धन्यवाद ज्ञापन का प्रदान करना है.
कोविड-19 ट्रैकर आरोग्य सेतु ऐप को लोगों से करवाएं डाउनलोड
बिंदल ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता ब्लूटूथ तकनीक पर आधारित कोविड-19 ट्रैकर आरोग्य सेतु ऐप हर व्यक्ति को डाउनलोड करवाए.