हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सीएम जयराम की अध्यक्षता में हिमाचल बीजेपी की वर्चुअल मीटिंग, इन विषयों पर हुई चर्चा - भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की खबरें

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में बीजेपी की वर्चुअल बैठक हुई. बैठक में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए. इस दौरान प्रदेश सरकार के 3 साल के कार्यक्रम एवं पंचायती राज चुनावों को लेकर चर्चा हुई.

himachal bjp meeting
हिमाचल बीजेपी की वर्चुअल मीटिंग

By

Published : Dec 21, 2020, 5:39 PM IST

शिमला: सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में रविवार को बीजेपी की बीजेपी की वर्चुअल बैठक हुई. इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर 25 दिसंबर को सुशासन दिवस और 27 दिसंबर को प्रदेश सरकार के 3 साल के कार्यक्रम एवं पंचायती राज चुनावों को लेकर चर्चा हुई.

लंबी देर तक चली इस बैठक में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, सभी सांसद, 2017 के सभी प्रत्याशी, भाजपा प्रदेश पदाधिकारी, सभी जिला प्रभारी, जिला अध्यक्ष, मण्डल अध्यक्ष, मोर्चों के प्रदेश अध्यक्ष, आईटी के चारों प्रदेश सह-संयोजक ने भाग लिया.

बैठक में सुरेश कश्यप भी हुए शामिल

बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा की सुशासन दिवस पर भाजपा किसान जनसंपर्क अभियान का कार्यक्रम भी करेगी और प्रत्येक मंडल में 5000 पत्रों का वितरण भी होगा जिसमें किसान हित के प्रति जनता को जागरूक किया जाएगा.

कार्यक्रम में शामिल होंगे रक्षा मंत्री

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि सुशासन दिवस को भाजपा बूथ स्तर पर मनाएगी और 27 दिसंबर प्रदेश सरकार के 3 साल पूर्ण होंगे. कार्यक्रम में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एवं भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा दिल्ली से जुड़ेंगे, भाजपा प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना एवं संजय टंडन स्वयं कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार, प्रेम कुमार धूमल एवं केंद्रीय वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर भी कार्यक्रम में जुड़ेंगे. उन्होंने कहा कि पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना जाएगा और फिर 3 साल का कार्यक्रम मनाया जाएगा.

उन्होंने कहा कि पंचायती राज चुनावों में अच्छे जनप्रतिनिधि चुनकर आए यह भाजपा का प्रयास रहेगा उन्होंने कहा कि भाजपा ने सभी स्तरों पर समितियों का गठन कर लिया है जो इन चुनावों की देखरेख करेगी.

ये भी पढ़ें:शिक्षा मंत्री ने कोविड सेंटर में भर्ती मरीजों का जाना हाल, लोगों से की सावाधानी बरतने की अपील

ABOUT THE AUTHOR

...view details