शिमला: जेपी नड्डा के बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने से हिमाचल बीजेपी खुश है. छोटे पहाड़ी राज्य के नेता को पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी मिलने और अनुराग ठाकुर के वित्त राज्य मंत्री बनने से कार्यकर्ताओं में जोश है. बीजेपी के प्रदेश प्रभारियों की बैठक में प्रस्ताव पारित कर केंद्रीय नेतृत्व का धन्यवाद किया.
बुधवार को दिए गए प्रस्ताव के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को हिमाचल जैसे छोटे से राज्य से भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष और वित्त राज्य मंत्री चुनने पर आभार जताया. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि छोटे से प्रदेश हिमाचल का राष्ट्रीय स्तर पर पिछले कुछ दिनों में सम्मान बढ़ा है और इस कड़ी में जगत प्रकाश नड्डा का भाजपा का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनना न केवल कार्यकर्ताओं के लिए बल्कि प्रदेश की समस्त जनता के लिए गर्व की बात है.
अनुराग ठाकुर के केन्द्रीय राज्य मंत्री बनने पर खुशी व्यक्त करते हुए सत्ती ने कहा कि योग्यता को सम्मान देकर राष्ट्रीय नेतृत्व ने अनुराग ठाकुर को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी प्रदान की है और इसके लिए उन्होंने अनुराग ठाकुर को समस्त भाजपा की ओर बधाई दी.