शिमला: भारतीय जनता पार्टी विधि प्रकोष्ठ की बैठक का आयोजन बीजेपी प्रदेश मुख्यालय दीप कमल चक्कर शिमला में किया गया. बैठक की अध्यक्षता बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने की. उनके साथ बीजेपी प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जम्वाल एवं विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक अंशुल बंसल विशेष रूप में मौजूद रहे.
बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि बीजेपी देश का सबसे बड़ा राजनीतिक दल है. हिमाचल प्रदेश में बीजेपी 7,792 बूथों पर काम कर रही है. कुल मिलाकर प्रदेश में बीजेपी के पास 19 हजार पन्ना प्रमुख है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार और प्रदेश में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की सरकार डबल इंजन का काम कर रही है और पूरे देश और प्रदेश में चौतरफा विकास हो रहा है. उन्होंने कहा केंद्र में यूपीए की सरकार के समय देश पूरी दुनिया में भ्रष्टाचार के लिए जाना जाता था. रोज एक नया घोटाला सुनने को मिलता था.
सुरेश कश्यप ने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार आने के बाद से देश की विश्व में एक अलग पहचान हुई है. सच में लगता है कि केंद्र की सरकार आम जनता की सरकार है. केंद्र ने पंक्ति में सबसे अंत में खड़े व्यक्ति के लिए योजनाएं बनाई हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत एक सशक्त राष्ट्र बना है और विश्व में तीसरी सबसे बड़ी ताकत बनकर उभरा है. भारत पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था और एक समय पर सबसे तेजी से बढ़ता हुआ देश बना.